पश्‍चिम बंगाल में ‘द केरल स्‍टोरी’ पर प्रतिबंध की नरोत्‍तम ने की आलोचना, बोले – रोहिंग्‍या पर ही बरसती है दीदी की ‘ममता’

0

लव जिहाद और आतंकवाद का घिनौना सच दिखाने वाली फिल्‍म ‘द केरल स्‍टोरी’ को लेकर देशभर में सियासी माहौल गरमा रहा है। जहां मध्‍य प्रदेश के बाद अब उत्‍तर प्रदेश में भी इस फिल्‍म को टैक्‍स-फ्री घोषित कर दिया गया है, वहीं पश्‍चिम बंगाल की ममता बनर्जी सरकार ने इस फिल्‍म से राज्य में शांति और सद्भाव बनाए रखने का हवाला देते हुए इस पर प्रतिबंध लगा दिया गया है। मप्र के गृहमंत्री डा. नरोत्‍तम मिश्रा ने पश्‍चिम बंगाल सरकार के इस फैसले की आलोचना करते हुए ममता बनर्जी पर निशाना साधा है।नरोत्‍तम ने कहा कि यह दरअसल तुष्‍टीकरण की राजनीति है। ममता दीदी की ‘ममता’ रोहिंग्‍याओं पर ही बरसती है, लेकिन ‘द केरल स्‍टोरी’ बैन हो जाती है। ममता दीदी की ‘ममता’ आतंकवादियों की तरफ ज्‍यादा दिखती है, लेकिन रामनवमी के जुलूस पर प्रतिबंध लगा दिया जाता है। लेकिन अब देश इस तुष्‍टीकरण की राजनीति से आजिज आ चुका है और परेशान भी हो चुका है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here