पहली बार मुनाफे में आई रितेश अग्रवाल की ओयो, अब फ्रांस की बड़ी कंपनी को खरीदने की तैयारी

0

ट्रैवल टेक कंपनी ओयो पहली बार मुनाफे में आई है। कंपनी का कहना है कि फाइनेंशियल ईयर 2024 में उसे 229 करोड़ रुपये का प्रॉफिट हुआ है। लगातार आठ तिमाहियों तक पॉजिटिव एजडस्टेड एबिटा के दम पर कंपनी ने यह उपलब्धि हासिल की है। पिछले फाइनेंशियल ईयर में उसका एजडस्टेड एबिटा 215 परसेंट चढ़कर 877 करोड़ रुपये पहुंच गया जो 2023 में 277 करोड़ रुपये रहा था। 2024 में कंपनी प्रति शेयर कमाई 0.36 रुपये रही जबकि 2023 में उसे प्रति शेयर 1.93 रुपये का नुकसान हुआ था। कंपनी का कहना है कि उसने दुनियाभर में अपना विस्तार किया है। यूरोप, अमेरिका, साउथईस्ट एशिया और मिडिल ईस्ट में उसने ग्रोथ हासिल की है।

कंपनी की सालाना रिपोर्ट के मुताबिक यूरोप वैकेशन रेंटल के लिए बड़ा बाजार है और वहां ओयो के होम बिजनस OVH के लिए अपार संभावनाएं हैं। कंपनी ने K&J Consulting को खरीदने की भी घोषणा की है जो पेरिस की प्रीमियम रेंटल होम कंपनी Checkmyguest को ऑपरेट करती है। कंपनी के प्रवक्ता कहना है कि Checkmyguest की पेरिस में अच्छी मौजूदगी है। पेरिस दुनिया के उन शहरों में है, जहां सबसे ज्यादा टूरिस्ट आते हैं। इस डील के मुताबिक ओयो को Checkmyguest की दो सहयोगी कंपनियां Studio Prestige और Helpmyguest भी मिलेंगी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here