डबरा थाना पुलिस ने नवविवाहिता की रिपोर्ट पर पति के साथ सास, ससुर , नंद देवर के खिलाफ दहेज एक्ट का प्रकरण दर्ज कर लिया है। पीड़ता ने प्रथम सूचना रिपोर्ट पर ससुरालियों पर आरोप लगाया है कि उसके ससुराली काली-कलुटी कहकर प्रताड़ित करते हैं। ससुुराली कहते हैं कि बगैर मोटे दहेज के काली बहू को कैसे स्वीकार कर लें। अब यह लोग 20 लाख रुपये की मांग कर रहे हैं। जबकि मेरे माता-पिता इतना पैसा देने में सक्षम नही हैं। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
डबरा थाना प्रभारी विनायक शुक्ला ने बताया कि 23 वर्षीय महिला की शदी एक साल पहले श्याम विहार वाटिका के पास रहने वाले हिमांशु श्रीवास्वत के साथ हुई थी। नवविवाहिता ने सोमवार की रात को पति हिंमांशु अव अन्य ससुराली गौतम, सुनीता रिचा व शुभम के खिलाफ देहज के लिए प्रताड़ित करने का आरोप लगाया है।
काली-कलुटी कहते हैं- प्रताड़ित ने बताया कि शादी से पहले ससुराली देखने के लिए आए थे। और देखने के बाद ही हिमांशु से उसकी शादी हुई थी। अब यह लोग पिछले एक साल से काली-कलुटी कहकर प्रताड़ित करते थे। यह लोग कहते हैं कि हमने तो काली बहू इसलिए स्वीकार की थी कि मोटा दहेज मिलेगा, लेकिन तेरे माता ने कुछ नहीं दिया। अब हम काली बहू 20 लाख रुपये देने पर ही स्वीकार करेंगें। पुलिस मामले की पड़ताल कर रही है।