पहले मैच के साथ आईपीएल में डेब्यू करेंगे गुजरात टाइटन्स और लखनऊ सुपर जाएंट्स

0

आज आईपीएल 20202 के चौथे मैच में दो नई टीमें एक दूसरे का मुकाबला करेंगी। एक तरफ हार्दिक पांड्या के नेतृत्व में गुजरात टाइटंस अपने आईपीएल सफर का आगाज करेंगे, तो दूसरी तरफ केएल राहुल की कप्तानी में लखनऊ सुपरजायंट्स की टीम खुद को साबित करने की कोशिश करेगी। दोनों टीमें जीत के साथ टूर्नामेंट का आगाज करना चाहेंगी और इसलिए मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में आज जोरदार मुकाबला होने की उम्मीद है।

गुजरात टाइटन्स

इस टीम के प्रदर्शन का पूरा दारोमदार कप्तान हार्दिक पंड्या पर होगा। इन्हें वानखेड़े स्टेडियम पर मुंबई इंडियंस (MI) की ओर से खेलने का काफी अनुभव है। लेकिन पिछले कुछ सीजन से ना तो उनका बल्ला चल रहा है और ना ही बॉलिंग कर पा रहे हैं। ऐसे में कप्तान के तौर पर हार्दिक कितना योगदान दे पाएंगे, ये देखना दिलचस्प होगा। शुभमन गिल भी कई सीजन्स से फॉर्म में नहीं हैं। डेविड मिलर, मैथ्यू वेड और विजय शंकर से थोड़े बेहतर प्रदर्शन की उम्मीद है। लेकिन बॉलिंग के मामले में गुजरात के पास काफी फायर पॉवर है। मोहम्मद शमी, राशिद खान और राहुल तेवतिया किसी भी बल्लेबाज को रोकने का दम रखते हैं

लखनऊ सुपरजायंट्स

इस टीम के पास केएल राहुल जैसे दिग्गज बल्लेबाज हैं, जो लगातार क्रिकेट खेल रहे हैं और काफी फॉर्म में हैं। इसके अलावा लखनऊ के पास क्विटंन डीकॉक, मनीष पांडे, दीपक हुड्डा, कृणाल पंड्या और जैसन होल्डर जैसे खिलाड़ी हैं जो सिर्फ अपने दम पर मैच का पासा पलट सकते हैं। इनकी बॉलिंग गुजरात के मुकाबले थोड़ी फीकी लग रही है। ऐसे में आवेश खान, क्रुणाल पांड्या और रवि बिश्नोई पर विपक्षी बल्लेबाजों को रोकने की पूरी जिम्मेदारी रहेगी।

पिच रिपोर्ट

माना जा रहा है कि वानखेड़े का मैदान गेंदबाजों के लिए मददगार साबित होगा। ऐसे में शुरुआती बल्लेबाजों को सतर्क रहना होगा। इस मैदान पर इस सीजन का पहला मैच खेला गया था, तो CSK की टीम पहले बल्लेबाजी करते हुए सिर्फ 131 रन ही बना पाई थी। ऐसे में इस पिच पर पहले बल्लेबाजी करनेवालों के लिए ये फैसला जोखिम भरा हो सकता है।

संभावित XI: गुजरात टाइटंस

शुभमन गिल, गुरकीरत सिंह, मैथ्यू वैड, विजय शंकर, डेविड मिलर, हार्दिक पंड्या, राहुल तेवतिया, राशिद खान, मोहम्मद शमी, लॉकी फर्ग्युसन, रवि श्रीनिवासन साइ

संभावित XI: लखनऊ सुपर जाइंट्स

केएल राहुल (कप्तान), क्विटंन डीकॉक, इविन लुईस, मनीष पांडे, दीपक हुड्डा, क्रुणाल पंड्या, कृष्णप्पा गौतम, रवि विश्ननोई, एंड्रयू टाय, अंकित राजपूत, आवेश खान

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here