पहले वार्म-अप मैच में भारत ने जीता टॉस, इंग्लैंड को दिया बल्लेबाजी का मौका

0

आज से टीम इंडिया टी-20 वर्ल्ड कप में अपने अभियान का आगाज कर रही है। वैसे ये वार्म-अप मैच है, लेकिन टीम इंडिया इसे अपने खिलाड़ियों की तैयारी मापने का मौका मान कर मैदान में उतर रही है। इंग्लैंड के खिलाफ अपने पहले वॉर्म-अप मैच में विराट कोहली ने टॉस जीता और पहले फिल्डिंग का फैसला किया है। यह मैच दुबई के दुबई क्रिकेट स्टेडियम में खेला जा रहा है। इस मैच को आधिकारिक दर्जा नहीं दिया गया है, लेकिन यह मैच उन भारतीय खिलाड़ियों के लिए फायदेमंद होगा, जिन्होंने हाल ही में आईपीएल के दौरान फॉर्म हासिल करने के लिए संघर्ष करना पड़ा था।

कुल मिलाकर आज से भारत और इंग्लैंड की टीमें टी20 विश्व कप में अपनी तैयारियों की ठोस शुरुआत करने जा रही है। भले ही आज भारतीय टीम इंग्लैंड के ख़िलाफ़ अभ्यास मैच खेल रही है, लेकिन यह एक बहुत महत्वपूर्ण मुक़ाबला है। दोनों ही टीमें अपने अंतिम एकादश से जुड़े कई अहम सवालों को आख़िरी मुकाम तक पहुंचाना चाहेगी। एक हिसाब से दोनों टीमें अपने टीम के सही बैलेंस को तलाशने का प्रयास करेगी जो इस टूर्नामेंट के प्रमुख दौर को शुरू करने से पहले काफ़ी अहम साबित हो सकती है। भारत को अपना पहला मुकाबला 24 अक्टूबर को पाकिस्तान के खिलाफ खेलना है। उस महामुकाबले से पहले विराट कोहली के लिए टीम संयोजन तय करने के लिए यह वॉर्म अप मैच काफी अहम है।

भारत: प्लेइंग XI

विराट कोहली (कप्तान), रोहित शर्मा (कप्तान), केएल राहुल, सूर्यकुमार यादव, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), इशान किशन (विकेटकीपर), रवींद्र जडेजा, रविचंद्रन अश्विन, वरुण चक्रवर्ती, राहुल चाहर, शार्दुल ठाकुर, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद शमी , भुवनेश्वर कुमार, हार्दिक पंड्या

इंग्लैंड: प्लेइंग XI

ऑयन मॉर्गन (कप्तान), जेसन रॉय, सैम बिलिंग्स, लियाम लिविंगस्टन, डेविड मलान, जोस बटलर (विकेटकीपर), जॉनी बेयरस्टो (विकेटकीपर), मोइन अली, टॉम करन, क्रिस जॉर्डन, डेविड विली, क्रिस वोक्स, टाइमल मिल्स, आदिल राशिद , मार्क वुड

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here