पवित्र माह सावन मास का पहला सावन सोमवार 10 जुलाई को नगर में स्थित शिवालयों मे शिव भक्तों द्वारा विशेष पूजन अर्चन कर मनाया गया। जिसमे सावन सोमवार के चलते नगर के शिवालयों मे विशेष तैयारियां की गई जहाँ पर बड़ी संख्या में हिंदू द्यर्माबलंबियों ने पहुँच कर पूजा अर्चना की गई। इस दौरान लोगों ने अपनी आस्था अनुसार जल दूध दही या अन्य द्रव्य से भगवान शिव का स्नान कराकर बेल पत्ती शमी पत्र व अन्य वस्तुएं चढ़ाकर सुख शांति समृद्धि बनाए रखने की कामना की गयी। ज्ञात हो कि हिंदू धर्मावलंबियों के लिये सावन मास को पवित्र माह माना जाता है। इस मास मे हिदू द्यर्माबलंबियों द्वारा पूरे एक माह तक भगवान शिव की विशेष पूजा अर्चना की जाती है। वही कुछ लोगों के द्वारा पूरे माह तो कुछ लोगों के द्वारा सावन सोमवार को उपवास भी धारण किया जाता है। गौरतलब है कि हिंदू द्यर्माबलंबियों मे सावन मास प्रारंभ होते ही धार्मिक भावना चरम पर पहुॅच जाता है। लोग अपने घर सहित मंदिरों मे भगवान शिव की आराधना मे पूरे माह भर तल्लीन रहते है। वही भगवान शिव की भक्ति के जरिये वे अपनी मनवांछित इच्छाओं की मनोकामना भी करते है। इस दौरान नगर सहित क्षेत्र के समस्त शिवालयों में सुबह से दोपहर तक बड़ी संख्या में भक्तों की भीड़ लगी रही जिन्होंने कतार के रूप में खड़े होकर अपनी बारी का इंतजार करते रहे कि वह भगवान शिव को जल अर्पित कर सके। जिसमें महिलाओं की बड़ी संख्या देखने मिली जिन्होंने नगर के जागेश्वर शिव मंदिर, श्री राम मंदिर, शिव मंदिर मंडी, शिव मंदिर हिमाचल नगर, पंचमुखी शिव मंदिर, चंदनेश्वर महादेव, पशुपतिनाथ शिव मंदिर वारा टोला सहित नगर और क्षेत्र के छोटे बड़े शिव मंदिरों में विधि विधान से पूजा अर्चना की गई।