पहले ही दिन देरी से शुरू हुआ 10 वी 12वी की उत्तरपुस्तिकाओ का मूल्यांकन

0

बालाघाट(पदमेश न्यूज़)।
कक्षा 10 वी 12वी की बोर्ड परीक्षाओं के बीच मूल्यांकन का कार्य भी शुरू कर दिया गया है।जहां शनिवार से शुरू हुआ मूल्यांकन का कार्य पहले दिन ही देरी से शुरू हुआ।नगर के उत्कृष्ट विघालय केंद्र में बोर्ड परीक्षाओं की उत्तरपुस्तिकाओं के प्रथम चरण का मूल्यांकन कार्य, शनिवार को देरी से, दोपहर 03 बजे के बाद प्रारंभ किया गया। इससे पूर्व प्रशिक्षित मूल्यांकनकर्ताओं को एक बार फिर मूल्यांकन को लेकर संक्षिप्त ब्रीफ किया गया।जिसके उपरांत बोर्ड पर्यवेक्षक की मौजूदगी में स्ट्रांग रूम से उत्तरपुस्तिकाए निकाली गई।जिसके उपरांत मूल्यांकन कार्य शुरू किया गया।इसमें मूल्यांकनकर्ताओ ने कक्षा 10 वी की हिंदी तो वही कक्षा 12 वी की हिंदी और अंग्रेजी विषय की उत्तरपुस्तिकाओ का मूल्यांकन किया गया।

5 कक्ष में किया गया मूल्यांकन
मूल्यांकन कार्य के पूर्व केंद्र पहुचने वाले सभी मूल्यांकनकर्ताओं का विषयवार पंजीयन किया गया।जिसके उपरांत स्ट्रांग रूप में पर्यवेक्षक रिटायर्ड संयुक्त कलेक्टर ज्ञानीराम पटले, मूल्यांकन केन्द्र प्रभारी प्राचार्य शरद ज्योतिषी और पुलिस की मौजूदगी में विषयवार उत्तरपुस्तिकाओ को बाहर निकालकर, मूल्यांकनकर्ताओं को प्रदान की गई। कक्षावार बनाए गए 5 मूल्यांकन कक्षाओ में मूल्यांकनकर्ताओं ने उत्तरपुस्तिकाओं का मूल्यांकन कार्य किया।

10वी की कापियों के 13, तो 12 वी की कापियों के लिए मिलेंगे 15 रु
प्राप्त जानकारी के अनुसार बोर्ड ने दसवी कक्षा की उत्तरपुस्तिका के लिए 13 रूपए और बारहवीं कक्षा की उत्तरपुस्तिका के लिए 15 रूपए राशि निर्धारित की गई। शाम 05 बजे तक चले मूल्यांकन कार्य में प्रथम दिन देरी से उत्तरपुस्तिकाओ का मूल्यांकन कार्य प्रारंभ होने से लगभग एक हजार कापियों का ही मूल्यांकन किया जा सका। खास बात यह है कि बोर्ड की साईड पर विषयवार मूल्यांकन के बाद, अंक भी फिड किए जा रहे

कल से बढेंगे मूल्यांकनकर्ता- ज्योतिषी
मूल्यांकन कार्य को लेकर की गई चर्चा के दौरान
मूल्यांकन केन्द्र प्रभारी, प्राचार्य शरद ज्योतिषी ने बताया कि मध्यप्रदेश शिक्षा मंडल बोर्ड भोपाल के आदेशानुसार, 10 वीं एवं 12 वीं बोर्ड की परीक्षा की उत्तरपुस्तिकाओं का मूल्यांकन कार्य का प्रथम चरण आज 15 मार्च से प्रारंभ हो गया है। जिसमें प्रथम चरण कक्षा 10 वीं के हिन्दी और कक्षा 12 वीं के हिन्दी और अंग्रेजी विषय की उत्तरपुस्तिकाओं का मूल्यांकन कार्य विद्यालय में किया गया। प्रथम दिन 173 प्रशिक्षित मूल्यांकनकर्ताओं में केवल 70 मूल्यांकनकर्ता ही केन्द्र पहुंचे थे। जिसकी वजह, स्थानीय नवमी एवं ग्यारहवी के परीक्षा परिणामो की विद्यालय स्तर पर घोषणा और बसों के नहीं चलना रही है, कल 16 मार्च से नियमित रूप से सभी मूल्यांकनकर्ता, प्रातः 10.30 बजे से मूल्यांकन कार्य में शामिल होंगे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here