राज्य शिक्षा केंद्र द्वारा दिए गए निर्देशों के अनुसार पांचवी एवं आठवीं की बोर्ड परीक्षा की परीक्षा स्थगित किये जाने के 12 दिन बाद 15 मार्च को आयोजित कराई गई। जिसमंे पांचवी एवं आठवीं का गणित विषय का पेपर परीक्षार्थियों ने परीक्षा केन्द्र में हल किया। गौरतलब हो कि आठवीं के 01 अप्रैल को आयोजित संस्कृत की परीक्षा के पेपर के कथित आउट होने के बाद उसे रद्ध कर दिया गया था। वहीं 3 अप्रैल को पांचवी एवं आठवीं के गणित विषय का पेपर स्थगित कर दिया गया था। जिसके बाद विगत दिनों पांचवी एवं आठवी बोर्ड परीक्षा की नई तारीखे घोषित की गई थी। जिसमें 3 अप्रैल को आयोजित पांचवीं एवं आठवी के गणित विषय की परीक्षा 15 अप्रैल को कराई गई। जबकि आठवीं के संस्कृत विषय की परीक्षा कल 17 अप्रैल को होगी। गणित विषय के पेपर के साथ ही पांचवी की बोर्ड परीक्षा खत्म हो गई है। हालांकि पेपर स्थगित किये जाने बाद नई तारीखो मंे हो रहे पेपर का समय परिवर्तित कर उसे दोपहर के समय कर दिया गया है।
इंटरनेट पर वायरल हुआ था संस्कृत का पेपर
आपको बताए कि राज्य शिक्षा केंद्र द्वारा 1 अप्रैल को कक्षा आठवीं संस्कृत का पेपर आयोजित किया गया था। लेकिन संस्कृत का पेपर होने के एक दिन पूर्व ही संस्कृत विषय का पर्चा शोशल मीडिया प्लेटफॉर्म इंटरनेट पर वायरल हो गया था। जिसके बाद आनन-फानन में राज्य शिक्षा केंद्र द्वारा कक्षा आठवीं संस्कृत का पेपर स्थगित कर दिया गया था। तो वही 3 अप्रैल को कक्षा पांचवी और कक्षा आठवीं के विद्यार्थियों के लिए गणित विषय की परीक्षा आयोजित की गई थी लेकिन 3 अप्रैल को होने वाली गणित विषय के मुख्य पेपर को बिना कारण बताए ही राज्य शिक्षा केंद्र द्वारा स्थगित किया गया था