लालबर्रा (पद्मेश न्यूज)। नगर मुख्यालय की ग्राम पंचायत पांढरवानी-लालबर्रा के पंचायत भवन में ७ अप्रैल को मवेशी एवं बैठकी बाजार की नीलामी की प्रक्रिया शांतिपूर्वक संपन्न हुई। यह नीलामी की प्रक्रिया पांढरवानी सरपंच अनीस खान, जनपद सदस्य दीपक कावरे, पंचायत इस्पेक्टर खिलेन्द्र सोनवंशी, प्रभारी सचिव कृष्णा पंचेश्वर, रानीकुठार सचिव केशव मोहबे एवं ठेकेदारों की उपस्थिति में प्रारंभ हुई। जिसमें सर्वप्रथम ग्राम पंचायत सरपंच अनीस खान ने नीलामी प्रक्रिया की नियमावली को पढक़र सुनाये। इस बाजार नीलामी की प्रक्रिया के दो दिन पूर्व ५ अप्रैल को ठेकेदारों से अमानत राशि जमा करवा ली गई थी और ७ अप्रैल को नीलामी की प्रक्रिया संपन्न हुई। साथ ही बाजार की राशि का आफ्सेट रेट १८ लाख, ७ हजार ५३३ रूपये निर्धारित किया गया। जिसके बाद बोली की प्रक्रिया प्रारंभ हुई और आफ्सेट रेट १८ लाख, ७ हजार ५३३ रूपये की राशि से बोली प्रारंभ हुई। जिसके बाद उपस्थित ठेकेदारों के द्वारा बारी-बारी से बोली बोली गई। वहीं नीलामी प्रक्रिया के दौरान बोलीदार मानपुर निवासी डिलेन्द्र उर्फ ईलु नागोत्रा ने सबसे बड़ी बोली ४४ लाख ५१ हजार रूपये की बोली गई और उक्त बोली पर मोहर लगी, जिसके बाद सभी ने समर्थन किया। इस तरह से पांढरवानी लालबर्रा का मवेशी एवं बैठकी बाजार ठेकेदार को ४४ लाख ५१ हजार रुपये में १ वर्ष के लिए नीलाम हुआ है। वहीं मवेशी एवं बैठकी बाजार की नीलामी की राशि से पंचायत क्षेत्र के विकास कार्य किये जायेगें।