पाइपलाईन क्षतिग्रस्त हुए ४ माह बीत जाने के बाद भी नही हुआ मरम्मत कार्य

0

लालबर्रा (पद्मेश न्यूज )। नगर मुख्यालय से होकर गुजरे बालाघाट-सिवनी हाईवे मार्ग के लालबर्रा बस स्टैण्ड से लेकर मजार नाले तक रोड़ किनारे से पक्की नाली का निर्माण किया गया है और इस नाली निर्माण कार्य के दौरान निर्माण कंपनी की लापरवाही के चलते पीएचई विभाग की नल-जल योजना की पाईपलाईन क्षतिग्रस्त हो चुकी है। जिससे करीब ४ माह से अधिक का समय हो चुका है लेकिन अब तक मरम्मत कार्य नही करवाया गया है, जिसके कारण नल-जल योजना का पानी हाईवे रोड़ के ऊपर से बह रहा है। जिससे आने-जाने वालों को खासा परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। साथ ही रोड़ के ऊपर से पानी बहने के कारण सैंट्रल बैंक के सामने एवं अन्य दो से तीन स्थानों पर जानलेवा गड्डे बन गये है जिसमें पानी जमा होने से हर समय बड़ी दुर्घटना घटित होने की संभावना बनी हुई है और पूर्व में हादसे भी घटित हो चुके है। साथ ही लंबे समय से पीएचई विभाग से क्षतिग्रस्त पाइपलाईन का मरम्मत कार्य करवाये जाने की मांग की जा रही है लेकिन पीएचई विभाग के पास ४ इंची पाईप नही होने के कारण मरम्मत कार्य विगत माह से लंबित पड़ा हुआ है और अब तक मरम्मत कार्य नही करवाया गया है, जिससे नगरवासी एवं राहगीरों में आक्रोश व्याप्त है। वहीं पांढरवानी सरपंच अनीस खान के द्वारा पूर्व में पीएचई विभाग को लालबर्रा के सैंट्रल बैंक के समीप हाईवे रोड़ के किनारे से गुजरी नल-जल योजना की पाइपलाईन जो क्षतिग्रस्त हो चुकी है जिसके कारण रोड़ के ऊपर से पानी बहने से आने-जाने वालों को हो रही परेशानियों की समस्या से अवगत करवाकर जल्द मरम्मत कार्य करवाने की मांग की गई थी। जिसके बाद सोमवार को पीएचई विभाग के उपयंत्री पूजा गढपाले पांढरवानी पंचायत पहुंचकर सरपंच-सचिव से क्षतिग्रस्त पाइपलाईन के संबंध में आवश्यक जानकारी प्राप्त की और कहा कि हाईवे रोड़ सैंट्रल बैंक व अन्य स्थान से जो पाइपलाईन क्षतिग्रस्त हुई है उसका मरम्मत कार्य करवाने के लिए ४ इंची पाइप लगना है। लेकिन विभाग के पास उपलब्ध नही होने के कारण मरम्मत कार्य करने में विलंब हो रहा है। जैसे ही ४ इंची पाइपलाईन उपलब्ध होगें मरम्मत कार्य करवा दिया जायेगा। लेकिन पीएचई विभाग के पास कब तक ४ इंची पाइप उपलब्ध होगा यह समयावधि निश्चित नही है। जिससे ऐसा लग रहा है कि हाईवे रोड़ से नल-जल योजना का पानी निरंतर रूप से बहते रहेगा और आमजनों को परेशानियों का सामना करते ही रहना पड़ेगा और यह सब नाली निर्माण कंपनी के लापरवाही के कारण हुआ है। जिनके द्वारा नाली निर्माण कार्य में अनियमितता बरतते हुए पीएचई विभाग की नल-जल योजना की पाइपलाईन को नुकसान पहुंचाया गया है। जिनके खिलाफ वैधानिक कार्यवाही कर जल्द क्षतिग्रस्त पाइपलाईन का मरम्मत कार्य करवाये जाने की मांग नगरवासी एवं राहगीरों ने की है।

दूरभाष पर चर्चा में पीएचई विभाग के उपयंत्री पूजा गढ़पाले ने बताया कि लालबर्रा सैंट्रल बैंक के सामने हाईवे रोड़ किनारे की पाइपलाईन क्षतिग्रस्त हो चुकी है जिसके मरम्मत कार्य के लिए ४ इंची पाइप लगना है लेकिन वर्तमान में उपलब्ध नही है, जैसे ही ४ इंची पाइप उपलब्ध होगें मररम्मत कार्य करवा दिया जायेगा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here