पाइप लाइन फूटने से व्यर्थ में बह रहा लाखों लीटर पानी

0

एक ओर जनप्रतिनिधि और नगर पालिका के जिम्मेदार अधिकारी नगरी क्षेत्र के वार्ड वासियों से पानी व्यर्थ ना बहाने, पेय जल का संरक्षण करने और पेयजल की बर्बादी को रोकने की अपील करते नजर आते हैं, तो वहीं दूसरी ओर स्वयं उनका फूटी पाईप लाइन से व्यर्थ बह रहे पानी पर ध्यान नहीं है। जहां पिछले कई महीनो से लाखों लीटर पानी बहने की शिकायत मिलने के बावजूद भी, नगरपालिका ने फूटी पाइप लाइन को दुरुस्त करने की जहमत नहीं उठाई है। ताजा मामला नगर के वार्ड नंबर 30 सरस्वती नगर का है जहां पानी सप्लाई के लिए बिछाई गई पाइप लाइन पिछले कई महीनों से फूटी हुई है और उसी फूटी पाइप लाइन से रोजाना लाखों लीटर पानी बर्बाद हो रहा है। जो सड़क से बहता हुआ निचले ढलान इलाके में जा रहा है। जह मार्ग में गंदा पानी जमा होने के चलते मार्ग से गुजरने वाले स्कूली बच्चों, और राहगीरों को उक्त मार्ग से गुजरने में भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। जिससे निजात दिलाए जाने की मांग वार्ड वासियों द्वारा की गई है।

कई बार की शिकायत नहीं हो रही सुनवाई
मामले को लेकर की गई चर्चा के दौरान स्थानीय वार्ड वासियों ने बताया कि उन्होंने व्यर्थ बह रहे पानी को बंद करने की शिकायत कई बार वार्ड पार्षद से की है जहां वार्ड पार्षद ने इसकी शिकायत नपा प्रबंधन से की है। बावजूद इसके भी कहीं कोई सुनवाई नहीं हो रही है। उन्होंने बताया कि पाइप लाइन फूटने के चलते मार्ग में हमेशा पानी भरा रहता है जिसे स्कूल आने जाने वाले बच्चों सहित अन्य राहगीरों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है।जिन्होंने फूटी पाइपलाइन को जल्द से जल्द दुरस्त करने और पिछले कई माह से व्यर्थ बह रहे पानी को बहने से रोकने की मांग की है। लेकिन कई शिकायत करने के बावजूद भी हमारी कहीं कोई सुनवाई नहीं हो रही है हमारी मांग है कि हमें इस समस्या से जल्द छुटकारा दिलाया जाए।

नगर पालिका चुनाव के पहले से फूटी है पाइप लाइन_ छोटेलाल पांचे
मामले को लेकर की गई चर्चा के दौरान वार्ड नंबर 30 सरस्वती नगर निवासी वार्डवासी छोटेलाल बिहारीलाल पांचे ने बताया कि नगरपालिका चुनाव के पहले ही यह पाइपलाइन फूट चुकी थी। जिसे अब तक सुधारा नहीं गया है।पुराने पार्षद को भी कई बार पाइप लाईन दुरुस्त करने कहा गया है।नए पार्षद को भी पाइप लाइन सुधारने के लिए कहा गया है। लेकिन इस ओर किसी का ध्यान नहीं है।हमारी कहीं कोई सुनवाई नहीं हो रही है। पाइप लाइन लीकेज होने के चलते जहां तहां कीचड़ हो रहा है। लोगों को आने जाने में परेशानी हो रही है। इस पर नगरपालिका का कोई ध्यान नहीं है। हमारी मांग है कि इस पाइपलाइन को जल्द से जल्द दुरुस्त करना चाहिए ।ताकि पानी को व्यर्थ बहने से रोका जा सके।

हमने कई बार शिकायत की लेकिन सुनवाई नहीं हो रही है_ प्रवीण मदनकर
वहीं इस पूरे मामले को लेकर की गई चर्चा के दौरान वार्ड नंबर 30 सरस्वती नगर पार्षद प्रवीण मदनकर ने बताया कि यह पाइपलाइन कई महीनों से टूटी है। नगर पालिका चुनाव के पहले से ही यहां से पानी बह रहा है। मैंने स्वयं नल जल प्रदाय शाखा में इसकी शिकायत की थी ।कई बार शिकायत करने पर भी सुनवाई नहीं हो रही है। अधिकारी कर्मचारी बोल रहे हैं कि जल्द ही सुधार कार्य कर देंगे लेकिन उन्होंने आज तक इसकी मरम्मत नहीं की है। बहुत दिनों से पानी बह रहा है। मेरी शिकायत पर कुछ कर्मचारी पाइप लाइन सुधारने आए थे ।लेकिन उन्होंने कोई सुधार कार्य नहीं किया और देख कर चले गए हैं। उसके बाद वे दोबारा नहीं है। इसकी शिकायत हमने नगर पालिका अध्यक्ष से भी की है। उन्होंने जल्द ही पाइपलाइन सुधार कार्य कराने की बात कही है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here