Viral Video: कट्टरपंथी अलगाववादी नेता सैयद अली शाह गिलानी की बुधवार को मौत हो चुकी है। लंबी बीमारी के बाद बुधवार को गिलानी का निधन हो गया। इसके बाद एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। इस वीडियो में गिलानी का शव को पाकिस्तानी झंडे में लिपटा हुआ दिख रहा है। पुलिस ने इस मामले को लेकर FIR दर्ज कर ली है। बडगाम पुलिस ने सामान्य प्राथमिकी तो दर्ज की है लेकिन अभी तक कोई गिरफ्तारी नहीं हुई है। पुलिस ने और विस्तार से जानकारी देते हुए कहा कि सख्त आतंकवाद विरोधी कानून गैरकानूनी गतिविधि रोकथाम अधिनियम या यूएपीए के तहत मामला दर्ज किया गया है।
लंबी बीमारी के बाद इस अलगाववादी ने हैदरपोरा स्थित अपने आवास पर बुधवार रात अंतिम सांस ली। गिलानी के शव को पड़ोसी देश के झंडे में लपेटकर पास की एक मस्जिद के कब्रिस्तान में दफनाया गया था।
इंटरनेट चालू होने के बाद सामने आया वीडियो
कथित वीडियो शुक्रवार रात कश्मीर में ब्रॉडबैंड इंटरनेट और फोन सेवाओं को बहाल किए जाने के बाद सामने आए। हालांकि, मोबाइल इंटरनेट सेवा अभी भी बंद है। पुलिस ने सभाओं को रोकने के लिए प्रतिबंध भी लागू किए हैं। गौरतलब है कि 92 वर्षीय पाकिस्तान समर्थक अलगाववादी की बुधवार शाम को मौत हो गई थी। मौत के बाद कश्मीर में सुरक्षा के मद्देनजर फोन और इंटरनेट सेवाओं को बंद कर दिया गया था।
वीडियो में क्या है
वायरल वीडियो में कई लोगों को पाकिस्तानी झंडे में लिपटे सैयद अली शाह गिलानी के शरीर के चारों ओर देखा गया था। वीडियो में कमरे में हंगामा और नारेबाजी दिखाई दे रही है और दरवाजे पर धक्का-मुक्की के बीच महिलाएं विरोध करती दिख रही हैं। परिवार के सदस्यों का आरोप है कि गिलानी का अंतिम संस्कार ठीक से नहीं किया गया। पुलिस ने उनसे जबरन शव ले लिया और उन्हें अंतिम संस्कार में शामिल भी नहीं किया गया।