काबुल/इस्लामाबाद: पाकिस्तानी वायुसेना के लड़ाकू विमानों के अफगानिस्तान में पाकटीका प्रांत में 4 जगहों पर जोरदार हमले के बाद दोनों देशों के बीच तनाव बहुत गहराता जा रहा है। पाकिस्तानी सेना ने दावा किया है कि उसने अफगानिस्तान में तहरीक-ए-तालिबान के आतंकियों के ठिकानों को निशाना बनाया है। वहीं तालिबानी सरकार और टीटीपी आतंकियों ने दावा किया है कि इस पाकिस्तानी हमले में करीब 50 लोग मारे गए हैं जो शरणार्थी थे और मरने वालों में महिलाएं तथा बच्चे भी शामिल हैं। टीटीपी के एक कमांडर ने अब एक वीडियो जारी करके पाकिस्तानी सेना की तुलना इजरायल से की है और उसके खिलाफ जोरदार हमले शुरू करने का ऐलान किया है।
टीटीपी के कमांडर ने पाकिस्तानी सेना को चेतावनी दी कि वह भीषण हमलों के लिए तैयार रहे। टीटीपी कमांडर ने पाकिस्तानी सेना और सरकार को ‘एक दूसरा इजरायल’ करार दिया। उसने कहा कि पाकिस्तानी सेना के खिलाफ उनकी कार्रवाई जिहाद का हिस्सा है। इस बीच तालिबानी रक्षा मंत्रालय ने भी पाकिस्तान की सीमा पर बड़े पैमाने पर हथियार और एयर डिफेंस तोपों को भेजा है। तालिबानी रक्षा मंत्री और मुल्ला उमर के बेटे मुल्ला याकूब ने ऐलान किया है कि पाकिस्तानी सेना को इस हमले का करारा जवाब दिया जाएगा।
तालिबानी सरकार पाकिस्तान पर आगबबूला
वहीं अफगानिस्तान के विदेश मंत्रालय ने भी पाकिस्तान के काबुल स्थित दूतावास प्रभारी को तलब किया है और अफगानिस्तान के अंदर हवाई हमला करने का कड़ा विरोध दर्ज कराया है। पाकिस्तान की सरकार ने अभी तक इस पूरे मामले में चुप्पी साध रखा है। पाकिस्तानी सूत्रों का कहना है कि जिस समय यह हमला किया गया, उस समय टीटीपी के आतंकी बड़े पैमाने पर जुटे हुए थे। पाकिस्तानी मीडिया के मुताबिक हाल ही में पाकिस्तान के 16 सैनिकों की टीटीपी ने हत्या कर दी थी, इसके जवाब में पाकिस्तानी सेना ने यह हमला किया।