पाकिस्तान के हाथ लगा काले और नीले सोने का खजाना, बदल सकती है पड़ोसी देश की किस्मत, शहबाज दूर कर पाएंगे कंगाली?

0

इस्लामाबाद: पाकिस्तान में तेल का एक बड़ा भंडार मिला है। पाकिस्तान पेट्रोलियम लिमिटेड (PPL) ने सिंध प्रांत के सुजावल जिले में स्थित शाह बंदर ब्लॉक में नए तेल और गैस के भंडार की खोज की घोषणा की है। कंपनी ने तेल भंडार मिलने के बारे में पाकिस्तानी स्टॉक एक्सचेंज को जानकारी दी। स्टॉक एक्सचेंज को दी गई जानकारी के मुताबिक शाह बंदर ब्लॉक में झाम्प ईस्ट X-1 कुआं रोजाना 1 करोड़ मानक घन फीट प्राकृतिक गैस और 150 से अधिक बैरल हल्के तेल का उत्पादन कर रहा है।

कुएं से मिलने वाला प्राकृतिक भंडार का दबाव 2,800 पाउंड प्रति वर्ग इंच है। इससे निकाली गई गैस को सुजावल गैस प्रोसेसिंग प्लांट में संसाधित किया जा रहा है और इसे सुई साउथर्न गैस कंपनी के सिस्टम में जोड़ा जा रहा है, जिससे क्षेत्र में प्राकृतिक गैस की आपूर्ति में वृद्धि हो रही है। शाह बंदर ब्लॉक में हिस्सेदारों का एक कंसोर्टियम है, जिसमें PPL की 63 फीसदी हिस्सेदारी है। मारी पेट्रोलियम की 32 फीसदी जबकि सिंध एनर्जी होल्डिंग और गवर्नमेंट होल्डिंग्स (प्राइवेट) लिमिटेड की ढाई-ढाई फीसदी हिस्सेदारी है।

शहबाज ने दिया गैस आपूर्ति का आदेश

इससे पहले पाकिस्तानी पीएम शहबाज शरीफ ने अधिकारियों को आदेश दिया था कि वे सर्दियों के मौसम में घरेलू उपभोक्ताओं को निरंतर और विश्वसनीय गैस आपूर्ति सुनिश्चित करें। पाकिस्तान में घरेलू उपभोक्ताओं को गैस की कमी का सामना करना पड़ता है। इसे लेकर चिंता व्यक्ति करते हुए आपूर्ति प्रणाली में तत्काल सुधार की मांग शहबाज शरीफ ने की और यह दोहराया की घरेलू उपभोक्ताओं को गैस प्रदान करना सरकार की शीर्ष प्राथमिकता है।

पहले भी मिले हैं गैस भंडार

इससे पहले सितंबर में भी पाकिस्तान में विशाल गैस भंडार खोजने की खबर आई थी। तब पाकिस्तानी जलक्षेत्र में पेट्रोलियम और प्राकृतिक गैस का एक बड़ा भंडार खोजा गया था। यह भंडार इतना विशाल बताया गया था, कि अगर इससे ऊर्जा निकाली जाए तो यह देश की किस्मत बदल सकता है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here