पाकिस्तान टीम के होटल में लगी आग, जैसे-तैसे बची 5 खिलाड़ियों की जान, क्या ऐसे होगी चैंपियंस ट्रॉफी की मेजबानी?

0

कराची: एक ओर पाकिस्तान चैंपियंस ट्रॉफी की मेजबानी के लिए ताल ठोक रहा है और भारतीय टीम को अपने देश में खिलाने के लिए हर संभव कोशिश कर रहा है तो दूसरी ओर एक हादसे ने उसके होश उड़ा दिए। पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड इस बात से झटके में होगा कि होटल में आग लगने के बाद उसकी महिला टीम के 5 खिलाड़ियों की जान आफत में थी और जैसे-तैसे बची। इसके बाद उसने एक ऐसा कदम उठाया, जो उसके सारे सुरक्षा दावों की धज्जियां उड़ाने के लिए काफी है।

दरअसल, पाकिस्तान में अपनी स्थिति बनाए रखने के लिए संघर्ष कर रहे महिला क्रिकेट को उस समय झटका लगा जब पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (पीसीबी) को सोमवार को राष्ट्रीय महिला चैंपियनशिप में कटौती करनी पड़ी। जिस होटल में टीमें ठहरी हुई थीं उसमें आग लग गई। स्थानीय मीडिया की रिपोर्ट के अनुसार, होटल में आग लगने के बाद पांच खिलाड़ी बाल-बाल बच गईं, जिससे खिलाड़ियों में दहशत फैल गई। रिपोर्ट में कहा गया है कि पीसीबी ने टीमों के लिए दूसरी जगह तलाशने की कोशिश की, लेकिन कराची में रक्षा प्रदर्शनी के आयोजन के कारण उन्हें टीमों के लिए कोई वैकल्पिक जगह नहीं मिल पाई।


एक सूत्र ने बताया कि जब आग लगी तो पांच खिलाड़ियों को छोड़कर बाकी सभी क्रिकेटर और अधिकारी या तो मैच या फिर नेट सत्र के लिए नेशनल स्टेडियम में थे। पीसीबी ने कहा कि खिलाड़ियों की सुरक्षा और स्वास्थ्य को ध्यान में रखते हुए टूर्नामेंट में कटौती करने का फैसला लिया गया। बोर्ड के अधिकारी ने बताया कि आग लगने के कारण सभी खिलाड़ी सुरक्षित हैं और कोई भी घायल नहीं हुआ है। पीसीबी के हवाले से रिपोर्ट में कहा गया- सौभाग्य से कोई भी खिलाड़ी घायल नहीं हुआ, क्योंकि पीसीबी ने घटना के समय होटल में मौजूद पांच खिलाड़ियों को तुरंत बाहर निकाल लिया और उन्हें सुरक्षित स्थान पर पहुंचा दिया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here