पाकिस्तान के खैबर पख्तूनख्वा प्रांत के पेशावर में शनिवार को एक ईसाई युवक की गोली मारकर हत्या कर दी गई। यह पिछले 24 घंटों में अल्पसंख्यकों को निशाना बनाकर हत्या करने की दूसरी घटना है। पुलिस के मुताबिक, काशिफ मसीह की दरवाजे पर हथियारबंद मोटरसाइकिल सवारों ने गोली मारकर हत्या कर दी। शुक्रवार को पेशावर में भी एक सिख दुकानदारकी हत्या कर दी गई थी। पुलिस ने कहा कि दयाल सिंह अपनी दुकान पर बैठा था। तभी अज्ञात बाइक सवारों ने दोपहर करीब 3.30 उनकी हत्या कर दी और फरार हो गए।
हिंदू डॉक्टर को बनाया शिकार
पाकिस्तान में अल्पसंख्यकों पर लगातार हिंसक हमले हो रहे हैं। इससे पहले गुरुवार को हिंदू डॉक्टर बीरबल जेनानी अपने क्लिनिक से घर लौटते समय टारगेट किलिंग का शिकार हो गए। जियो न्यूज के अनुसार, कराची मेट्रोपॉलिटन कॉरपोरेशन के पूर्व स्वास्थ्य और नेत्र रोग विशेषज्ञ डॉ. जेनानी की हमलावरों ने गोली मारकर हत्या कर दी।
ह्यूमन राइट्स ऑब्जर्व 2023 रिपोर्ट
सेंटर फॉर सोशल जस्टिस ने गुरुवार को फैक्ट शीट ‘ह्यूमन राइट्स ऑब्जर्वर 2023’ जारी किया। रिपोर्ट के अनुसार, ईशनिंदा कानूनों के तहत 171 लोगों को आरोपी बनाया गया था। जिनमें से 65 फीसदी मामले पंजाब और 19 फीसदी मामले सिंध में सामने आए। 1987 से 2023 के बीच 2,120 लोगों पर ईशनिंदा करने का आरोप लगा था। वहीं, पिछले साल जबरन धर्म परिवर्तन के 65 प्रतिशत मामले दर्ज किए गए। इसके बाद पंजाब में 33 प्रतिशत, खैबर पख्तूनख्वा और ब्लूचिस्तान में 0.8 प्रतिशत मामले दर्ज किए गए।