क्या आपको चांद नवाब (Chand Nawab) याद है? कराची रेलवे स्टेशन पर उनकी रिपोर्टिंग का एक वीडियो काफी वायरल हुआ था। वह न केवल पाकिस्तान बल्कि भारत में भी वायरल हुआ। सलमान खान ने अपनी फिल्म बजरंगी भाईजान में इस सीन को दिखाया है। जिसे नवाजुद्दीन सिद्दीकी ने बड़े शानदार तरीके से निभाया था। अब चांद नवाब अपने मरोरंजक रिपोर्टिंग स्टाइल को लेकर फिर चर्चा में हुआ। उनका एक वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है।
धूल भरी सर्द हवाओं में रिपोर्टिंग
इस बार चांद नवाब को कराची में धूल भरी सर्द हवाओं के बारे में रिपोर्टिंग करते देखा गया है। उन्होंने धूल भरी आंधी के बीच में रिपोर्ट शुरू की। सभी कमजोर और दुबले-पतले लोगों को चेतावनी दी। कहा कि वे समुद्र के किनारे जाने से बचें क्योंकि वे तेज हवाओं से उड़ सकते हैं
दुबले-पतले लोगों को दी चेतावनी
चांद नवाब को वीडियो में कहते हुए सुना जा सकता है कि कराची का मौसम बहुत सुहावना है और ठंडी और ठंडी हवा चल रही है। इस तूफान को देखने के लिए शहरों से लोग आ सकते हैं। मेरे बाल उड़ रहे हैं, मेरे मुंह में गंदगी जा रही है और मैं अपनी आंखें नहीं खोल सकता। दुबले-पतले और कमजोर लोगों को आज समुद्र के किनारे नहीं आना चाहिए, नहीं तो वे हवा के साथ उड़ सकते हैं। वह आगे कहते है, ‘ कराची का मौसम इतना अच्छा है कि लोगों को ऐसे मौसम का आनंद लेने के लिए मध्य पूर्व की यात्रा करने की जरूरत नहीं है।
ऊंट पर बैठकर बताया मौसम का हाल
वीडियो तब और मजेदार हो जाता है, जब ऊंट के ऊपर चढ़ जाता है। वह धूल भरी आंधी के बीच ऊंट की सवारी करते हुए अपनी रिपोर्ट देता है। वह अपनी रिपोर्ट में कहते हैं, ‘मैं अरब के किसी रेगिस्तान में नहीं बल्कि कराची के समुद्र तट पर हूं।’ दुबई और सऊदी अरब जैसे धूल भरी आंधी आज कराची में अनुभव की जा सकती है। बता दें इस वीडियो को पत्रकार नाइला इनायत ने ट्विटर पर शेयर किया है।