पाकिस्‍तान की आजादी का यह कैसा जश्‍न, कनाडा में एक-दूसरे को ही लात घूंसे मारने लगे पाकिस्‍तानी

0

सोमवार को पाकिस्‍तान ने अपना 76वां स्‍वतंत्रता दिवस मनाया। इस मौके पर जहां देश की कार्यवाहक सरकार लोगों को एकता का पाठ पढ़ा रही थी तो वहीं मुल्‍क से हजारों किलोमीटर दूर बसे पाकिस्‍तानी आपस में झगड़ने में बिजी थे। कनाडा के मिसिसॉगा से आया वीडियो तो कम से कम यह बताता है। इस वीडियो में पाकिस्‍तानियों को आपस में ही लड़ते हुए देखा जा सकता है। वीडियो को जमकर शेयर किया जा रहा है और लोग देशवासियों की नीयत पर सवाल उठा रहे हैं। यह वीडियो ऐसे समय में आया है जब देश में पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान जेल में हैं और उनके समर्थक दूसरे देशों में विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं।

सभ्‍य समाज का यह कैसा व्‍यवहार
इस वीडियो को अली मोईन ने शेयर किया है और वह एक पाकिस्‍तानी जर्नलिस्‍ट हैं। उन्‍होंने वीडियो को शेयर करते हुए लिखा है, ‘हमें ज्ञान दिया जाता है कि सभ्य समाज कैसे व्यवहार करते हैं और इमरान खान के गुणों के बारे में भी व्याख्यान देते रहते हैं। मगर विदेशों में बसे पाकिस्‍तानी एक-दूसरे के साथ झगड़ा करके 14 अगस्‍त का जश्‍न मना रहे हैं।’ झगड़ा किस बात पर हुआ यह अभी स्‍पष्‍ट नहीं है मगर देखा जा सकता है कि एक महिला उन्‍हें रोकने की कोशिशें करती है। इस बीच पुलिस आती है और बीच-बचाव करती है। कुछ लोगों को हंसते हुए भी देखा जा सकता है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here