पाकिस्‍तान ने 2003 के बाद पहली बार दक्षिण अफ्रीका को टेस्‍ट सीरीज में मात दी, हसन अली बने हीरो

0

रावलपिंडी: मैन ऑफ द मैच हसन अली (10 विकेट) और शाहीन शाह अफरीदी की धारदार गेंदबाजी की बदौलत पाकिस्‍तान ने सोमवार को दूसरे व अंतिम टेस्‍ट में दक्षिण अफ्रीका को 95 रन से मात दी। इसी के साथ पाकिस्‍तान ने दो मैचों की टेस्‍ट सीरीज में दक्षिण अफ्रीका का 2-0 से क्‍लीन स्‍वीप किया। पाकिस्‍तान ने 2003 के बाद पहली बार दक्षिण अफ्रीका को टेस्‍ट सीरीज में मात दी।

बता दें कि पाकिस्‍तान ने दूसरे टेस्‍ट में पहले बल्‍लेबाजी की और पहली पारी में 272 रन बनाए। जवाब में दक्षिण अफ्रीका की पहली पारी 201 रन पर सिमटी। इस तरह मेजबान टीम को पहली पारी के आधार पर 71 रन की बढ़त मिली। पाकिस्‍तान की दूसरी पारी 298 रन पर ऑलआउट हुई और दक्षिण अफ्रीका को जीत के लिए 370 रन का लक्ष्‍य मिला। प्रोटियाज टीम की दूसरी पारी 274 रन पर ढेर हुई। याद दिला दें कि पाकिस्‍तान ने पहला टेस्‍ट 7 विकेट से जीता था। 

बाबर आजम की पहली टेस्‍ट जीत

बाबर आजम पाकिस्‍तान के पांचवें कप्‍तान बने, जिन्‍होंने पहली बार कप्‍तानी करते हुए टीम को जीत दिलाई। इससे पहले फजल महमूद (1959 बनाम वेस्‍टइंडीज), मुश्‍ताक मोहम्‍मद (1976 बनाम न्‍यूजीलैंड), जावेद मियांदाद (1980 बनाम ऑस्‍ट्रेलिया) और सलीम मलिक (1994 बनाम न्‍यूजीलैंड) ने कप्‍तान के रूप में अपनी डेब्‍यू टेस्‍ट सीरीज जीती थी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here