कोरोना महामारी की दूसरी लहर का सामना कर रहे भारत में मेडिकल ऑक्सीजन की किल्लत बनी हुई है। राज्यों के अस्पतालों में ऑक्सीजन की कमी का मामला न्यायालयों तक जा पहुंचा है। कोरोना का इलाज करने वाले अस्पतालों के पास मेडिकल ऑक्सीजन की मात्रा इतनी कम हो गई कि उन्हें ‘एसओएस’ संदेश भेजना पड़ा। ऑक्सजीन की कमी दूर करने के लिए केंद्र सरकार ने वायु सेना को सेवा में उतार दिया है। वायु सेना के परिवहन विमान ऑक्सीजन के ट्रक एयरलिफ्ट कर रहे हैं। भारत में ऑक्सजीन के लिए मची हाहाकार को पाकिस्तान भी सुन रहा है। पाकिस्तान में ट्विटर पर हैश टैग के साथ ‘इंडिया नीड्स ऑक्सीजन’ ट्रेंड कर रहा है।
लोगों ने कहा-भारत की मदद करें इमरान
भारत में ऑक्सीजन की कमी और इसकी बढ़ी मांग को देखते हुए पाकिस्तानी नागरिकों ने प्रधानमंत्री इमरान खान से ऑक्सीजन की आपूर्ति कर नई दिल्ली की मदद करने की मांग की है। बीते कुछ दिनों में राजधानी दिल्ली के कई अस्पतालों में ऑक्सीजन की कमी देखी गई। यहां कोरोना मरीजों का इलाज कर रहे अस्पतालों ने ‘एसओएस’ संदेश भेजते हुए कहा कि उनके पास कुछ घंटों का ऑक्सीजन बचा है। शुक्रवार को सर गंगा राम अस्पताल में कोरोना के 25 मरीजों की मौत हो गई।