कटंगी क्षेत्र में आने वाले ग्राम कालीमाटी टेकाड़ी पागल कुत्ते ने एक बालक पर हमला करके उसके चेहरे मस्तक और हाथ में काटकर कर घायल कर दिया। घायल बालक सरस पिता मेहतर लाल पटले 9 वर्ष को जिला अस्पताल में भर्ती किया गया है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार बालक सरस दो भाइयों में से बड़ा है और वह कक्षा चौथी की पढ़ाई कर रहा है। जिसके माता-पिता खेती किसानी करते हैं। 11 फरवरी को बालक सरस स्कूल नहीं गया था। शाम 4:00 बजे करीब बालक सरस अपने घर के सामने नल के पास खेल रहा था तभी वहां एक पागल कुत्ता दौड़ते आया और वहां खेल रहे बालक सरस पर झपट गया। इस पागल कुत्ते ने सरस पर हमला करके उसके सिर मस्तक हाथ मैं काट दिया ।बालक सरस के चिल्लाने पर घर मोहल्ले के लोग दौड़े और कुत्ते को भगाए। कुत्ते के हमले में घायल बालक सरस को कटंगी के अस्पताल में भर्ती किए थे जहां से उसे जिला अस्पताल बालाघाट रिफर किया गया है।