पाथरी और गंजेसर्रा के बीच नाला में घायल हालत बेहोश व्यक्ति की जिला अस्पताल मौत

0

मलाजखंड थाने की पाथरी पुलिस चौकी क्षेत्र में आने वाले गंजेसर्रा रोड पर स्थित नाला में घायल बेहोशी की हालत में मिले व्यक्ति की जिला अस्पताल में उपचार के दौरान मौत हो गई ।मृतक व्यक्ति मिलाप पिता अंकलसिह धुर्वे 40 साल ग्राम गंजेसर्रा चौकी पाथरी निवासी है। जिला अस्पताल पुलिस ने इस व्यक्ति का शव पोस्टमार्टम करवा कर उसके परिजनों को सौंप दिया है। इस व्यक्ति को सिर में मारकर घायल हालत में नाले में नाला में डाल दिया गया या फिर यह व्यक्ति नाले में गिरने से गंभीर रूप से घायल हुआ अभी स्पष्ट नही हो पाया । इस व्यक्ति की हत्या हुई या महज दुर्घटना से मौत हुई ।इस मामले की जांच पुलिस द्वारा की जा रही है

प्राप्त जानकारी के अनुसार मिलाप धुर्वे अपने परिवार के साथ खेती किसानी करता था। जिसके परिवार में पत्नी जमुना धुर्वे 35 वर्ष ,दो बेटे और दो बेटी है जिसमें मैं बड़ी बेटी की शादी हो गई है। बताया गया है कि 18 जुलाई को मिलाप धुर्वे अपनी पत्नि जमुना धुर्वेऔर उसके भतीजे चंदन नेताम के साथ मोटरसाइकिल में बैंक के काम से दमोह गए थे। 3 बजे वापस लौट रहे थे तभी पाथरी चौक में मिलाप धुर्वे को उसका दोस्त रतनु मेरावी मिला और उसने मिलाप धुर्वे को अपने गांव गुदुरवाड़ा चलने कहा , मना करने पर भी रतनू मेरावी ने मिलाप धुर्वे को मोटरसाइकिल अपने साथ ले गया जिसने मिलाप धुर्वे को शाम को घर छोड़ने कहा था।मिलाप धुर्वे के रतनू मेरावी के साथ जाने के बाद उसकी पत्नी जमुना धुर्वे अपने भतीजे चंदन नेताम के साथ मोटरसाइकिल में घर आ गई थी। शाम 7 बजे जमुना धुर्वे ने फोन लगाई किंतु मिलाप धुर्वे ने फोन नही उठाया 3,4 बार फोन लगाने पर रतनू मेरावी ने फोन उठाया और बोला मैं मिलाप धुर्वे को थोड़ी देर में घर छोड़ दूंगा ।जिसके बाद जमुना धुर्वे बच्चों के साथ खाना खाकर सो गई थी।रात्रि में मिलाप धुर्वे अपने घर वापस नहीं लौटा था। 19 जुलाई को सुबह ग्राम पाथरीऔर गंजेसर्रा के बीच टूटी नाला में मिलाप धुर्वे घायल और बेहोशी की हालत में पड़ा हुआ देखा गया। खबर मिलते ही मिलाप धुर्वे की पत्नि जमुना धुर्वे के अलावा परिवार रिस्तेदार नाला पहुंचे । जिसे नाला से उठाकर घर लाये ओर बिरसा के अस्पताल में ले जाकर भर्ती किए थे। जहां से प्राथमिक उपचार के बाद मिलाप धुर्वे को जिला अस्पताल बालाघाट रेफर किया गया है। जिला अस्पताल में उपचार के दौरान रात्रि 9.30 बजे करीब इस व्यक्ति की मौत हो गई। अभी यह पूर्ण रूप से स्पष्ट नहीं हो पाया है कि यह व्यक्ति नाले में गिरने से घायल हुआ था या फिर उसे सिर में चोट पहुंचाकर घायल बेहोशी की हालत में नाले में डाल दिया गया था। जिला अस्पताल पुलिस ने इस व्यक्ति का शव पंचनामा कार्यवाही पश्चात पोस्टमार्टम करवा कर उसके परिजनों को सोप दिए हैं। पोस्टमार्टम रिपोर्ट से स्पष्ट हो पायेगा कि यह मामला हत्या का है या फिर नाले में गिरने से आई चोट से मोत होने का। जिला अस्पताल पुलिस ने धारा 194 भारतीय नागरिक सुरक्षा संहिता के तहत मर्ग कायम कर मर्ग डायरी अग्रिम कार्रवाई हेतु पुलिस थाना मलाजखंड भिजवा दी है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here