महाराष्ट्र से अवैध तरीके और छुपते छुपाते बालाघाट आने वालों को रोकने के लिए किरनापुर एसडीएम सुश्री निकिता सिंह मंडलोई ने आज 14 अप्रैल को डूडवा, मुंडेसरा, पानगांव, कांद्रिकला में महाराष्ट्र की सीमा से लगने वाले गांव की सीमाएं सील करवाई।
वही दूसरी ओर ग्रामीणों को सख्त हिदायत दी गई कि अपने गांव एवं लोगों को कोरोना संक्रमण से बचाने के लिए लोगों को इन रास्तों का उपयोग न करने दें। उन्होंने ग्रामीणों को सलाह दी कि मास्क एवं सोशल डिस्टेंशिंग का पालन करें। हाथों को बार-बार साबुन से धुले और बुखार-सर्दी, खांसी होने पर कोरोना टेस्ट भी करायें