पानी की समस्या से जूझ रहा पाथरी ग्राम

0

लालबर्रा जनपद पंचायत अंर्तगत आने वाली ग्राम पंचायत पाथरी में पानी की किल्लत बनी हुई है। ग्रामवासियों के बताये अनुसार ग्राम में जो नल जल योजना संचालित हो रही है उससे बमुश्किल १० मिनट ही पानी मिल पा रहा है। जिसकी वजह से उन्हे हेडपंप से पानी लेना पड़ रहा है। जिसकी वजह से उन्हे काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।

५ से १० मिनट मिल रहा नल जल योजना का पानी – रेखाबाई

इस संबंध में पद्मेश को जानकारी देते हुये रेखाबाई नोन्हारकर ने बताया की  ग्राम में नल जल योजना तो है लेकिन हमें मात्र ५ से १० मिनट ही पानी उपलब्ध हो रहा है। जिसकी वजह से हमे हेडपंप से पानी का सहारा लेना पड़ रहा है। हम लोग पानी की पैसा भी बकायदा पटाते है मगर ग्राम पंचायत द्वारा पानी सप्लाई की तरफ क्यों ध्यान नही दिया जा रहा है। यही बात हमारे समझ नही आ रही है।

२५ सौ की आबादी को पर्याप्त रूप से नही मिल रहा पानी – खेलचंद

इसी तरह खेलचंद नोन्हरकर ने पद्मेश को बताया की वो भी पानी की समस्या से जूझ रहे है। इस ग्राम की आबादी करीब २५०० है। जहां बड़े बुजुर्ग से लेकर महिलाऐं, बच्चे व युवा रहते है। जो पानी  की समस्या से जूझ रहे है। हम पीएचई विभाग व जनपद पंचायत लालबर्रा से यह मांग करते है की हमारी इस समस्या का तत्काल निदान किया जाये क्योकि घर के सामने लगा नल जल योजना का नल मात्र १० मिनट ही पानी दे रहा है। जिससे पानी परिवार के लिये पर्याप्त नही हो पा रहा है। ऐसे में हमें हेडपंप का सहारा लेना पड़ रहा है।

बमुश्किल भर पाती है एक बॉल्टी- जिज्ञासा

इसी तरह से महिला जिज्ञासा नोन्हारकर ने पद्मेश को जानकारी देते हुये बताया की मात्र ५ से ७ मिनट ही नल जल योजना का पानी हमें प्राप्त हो रहा है। ऐसे में एक बॉल्टी भर पाती है। पीने के पानी की समस्या से हम लोग जूझ रहे है। ऐसे में हम चाहते है की हमें पर्याप्त मात्रा में पीने का पानी नही मिल पा रहा है जिससे हमें अन्य पानी के स्त्रोतों का सहारा लेना पड़ रहा है। ग्राम में नल जल योजना के बाद भी पानी न मिलना हमें समझ नही आ रहा है।

मामलें की विस्तृत जानकारी लेकर संबंधित विभाग से करूंगा चर्चा – सीईओं

इस मामलें में जनपद पंचायत लालबर्रा के सीईओं गायत्री प्रसाद सारथी से दूरभाष पर चर्चा की गई तो उन्होने बताया की वे शीघ्र ही इस मामलें की विस्तृत जानकारी लेंगे और संबंधित विभाग को नोटिस जारी कर उनसे ऐसा क्यों हो रहा है। इस बाबद जानकारी प्राप्त करेंगे। अगर पानी की समस्या ग्राम पंचायत पाथरी में है तो शीघ्र ही उसका निराकरण किया जायेगा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here