पानी में डूबने से सौरव की मौत

0

वारासिवनी के रामपायली अंतर्गत ग्राम झाड़गांव निवासी सौरभ सरोदे की बुधवार को आरी स्थित शुक्ला डैम में डूबने से बुधवार को मौत हो गई। प्राप्त जानकारी के अनुसार झाड़गांव निवासी 23 वर्षीय सौरभ पिता नुकचंद उर्फ राजू सरोदे जिला सिवनी की शासकीय आईटीआई से बढ़ाई काम में आईटीआई पास किया था। जिसका चयन कोटा राजस्थान के रेलवे में अपरेंटिस के लिए हुआ था जहां पर डॉक्यूमेंट सत्यापन करने के लिए गया था तो अधिकारियों के द्वारा आईटीआई की ओरिजिनल मार्कशीट मंगवाई गई थी। जहां से अपने गांव आने के बाद मंगलवार को अपनी बड़ी बहन के साथ जिला सिवनी आईटीआई से मार्कशीट लाने के लिए गया था वहाँ पर वह अपनी बुआ के घर रुका और बुधवार को अपनी बहन को बुआ के घर में रख कर वह अपने मित्रों से मिलने गया था। जो मित्रों के साथ थाना अरी अंतर्गत शुक्ला डैम में गया था वहा पानी में डूब गया जिसे उस स्थान पर स्थित तैराक लोगों के द्वारा तत्काल बाहर निकाला गया। परंतु उसकी मृत्यु हो चुकी थी जिसकी सूचना तत्काल मृतक के परिजनों को दी गई पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव बरामद कर आवश्यक कार्यवाही की

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here