इंग्लैंड के खिलाफ होने वाली चार मैचों की टेस्ट सीरीज के पहले दो मैचों के लिए भारतीय टीम में वापसी करने वाले हार्दिक पांड्या ने अपने बेटे अगस्त्य के साथ अपने सोशल मीडिया पर फोटो शेयर की है। हार्दिक पहले दो टेस्ट मैचों के लिए चेन्नई पहुंच चुके हैं और बाकी खिलाड़ियों की तरह एक हफ्ते का क्वारंटाइन पीरियड पूरा करेंगे। हार्दिक का प्रदर्शन ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ लिमिटेड ओवर सीरीज में काफी शानदार रहा था और उन्होंने टीम को टी20 सीरीज में जीत दिलाने में अहम भूमिका निभाई थी।
हार्दिक पांड्या ने अपने इंस्टाग्राम पर अपने बेटे अगस्त्य के साथ फोटो शेयर की, इस फोटो में हार्दिक अपने बेटे के साथ फ्लाइट में नजर आ रहे हैं। उन्होंने कैप्शन में लिखा, ‘मेरे बेटे की पहली फ्लाइट।’ बता दें कि हार्दिक पांड्या और नताशा स्टेनकोविक पिछले साल जुलाई में माता-पिता बने थे और दोनों ने अपने सोशल मीडिया पर फोटो शेयर करते हुए इस बात की जानकारी दी थी। गौरतलब है कि हार्दिक पांड्या के पिता का हाल में ही निधन हो गया था, जिसके बाद टीम इंडिया के स्टार ऑलराउंडर ने एक बेहद भावुक मैसेज लिखते हुए अपने पिता को श्रद्धांजलि भी दी थी।
हार्दिक पांड्या की पीठ की सर्जरी को देखते हुए उनको ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेली गई टेस्ट सीरीज में टीम में शामिल नहीं किया गया था। हार्दिक कंगारू टीम के खिलाफ खेली गई वनडे सीरीज में बेहतरीन फॉर्म में दिखाई दिए थे और उन्होंने तीन मैचों में 105 के लाजवाब औसत से 210 रन बनाए थे। वहीं, टी20 सीरीज में भी पांड्या ने बल्ले के साथ अच्छा प्रदर्शन करते हुए 156 के स्ट्राइक रेट से बल्लेबाजी करते हुए 78 रन बनाए थे।