पार्थिक शिवलिंग बनाने उमड़ा शिवभक्तों का सैलाब

0

देवादि देव महादेव के सावन मास पर्व पर शिव पुराण वाचक पंडित प्रदीप मिश्रा के आर्शीवाद से सावन के अंतिम सोमवार आज 28 अगस्त को मां फाउंडेशन द्वारा, नगर के इतवारी गंज बाजार स्थित कृषि उपज मंडी में पार्थिव शिवलिंग निर्माण, विशेष पंडितो द्वारा रूद्राभिषेक एवं सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। आयोजित कार्यक्रम को लेकर की गई चर्चा के दौरान आयोजक मां फाउंडेशन बालाघाट अध्यक्ष राकेश सेवईवार ने बताया कि मां फाउंडेशन के तत्वाधान में देवादि देव महादेव की असीम कृपा और शिव महापुराण वाचक पंडित प्रदीप मिश्रा के आशीर्वाद से 28 अगस्त को कृषि उपज मंडी, इतवारी गंज में आयोजित धार्मिक आयोजन पार्थिव शिवलिंग निर्माण में बड़ी संख्या में शिवभक्तो ने शामिल होकर भगवान मिट्टी के शिवलिंग का निर्माण किया। पार्थिव शिवलिंग निर्माण में शामिल शिवभक्तों में से 21 शिवभक्तों का चयन कर उन्हें शाम को आयोजित रूद्राभिषेक में यजमान के रूप में शामिल किया गया वही विशेष पूजा अर्चना संपन्न कराई गई। उन्होंने आगे बताया कि इन कार्यक्रमों के उपरांत रूद्राभिषेक एवं पूजा-अर्चना कर रात्रि में आजादी के अमृत महोत्सव पर स्कूल, कॉलेज की छात्र, छात्राओं द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम और धार्मिक स्थल अमरनाथ, सोमनाथ, बद्रीनाथ, केदारनाथ, उज्जैन एवं ओंकारेश्वर के तीर्थ यात्रियों सहित नगर के चिकित्सकों और सर्वश्रेष्ठ परीक्षा परिणाम देने वाले विद्यालयों एवं शिक्षकों का सम्मन किया जायेगा। जिसके उपरांत महाप्रसाद का वितरण कार्यक्रम का समापन होगा

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here