लालबर्रा (पद्मेश न्यूज)। बालाघाट सिवनी पहुंच मार्ग पर मिरेगांव के समीप 11 दिसंबर को शाम 6 बजे टेंगनीखुर्द निवासी 45 वर्षीय लेखराम टेंभरे व उसकी माता 65 वर्षीय श्रीमती पर्वता बाई टेंभरे लालबर्रा से बालाघाट की ओर जा रही पिकअप की जोरदार टक्कर घायल हो गये जिन्हे मौके पर उपस्थित लोगों के द्वारा 108 के माध्यम से उपचार के लिये सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लाया गया जहां पर प्राथमिक उपचार कर बेहतर उपचार के लिये घायल मां बेटों को जिला चिकित्सालय रिफर कर दिया गया है। प्राप्त जानकारी के अनुसार टेंगनीखुर्द निवासी लेखराम पिता प्रताप टेंभरे अपनी माता पर्वता बाई सहित अन्य परिजनों के साथ ग्राम छतेरा अपनी रिश्तेदारी में तेरहवीं के कार्यक्रम में गये हुये थे और कार्यक्रम संपन्न होने के बाद शाम को लेखराम टेंभरे अपनी मां पर्वताबाई टेंभरे के साथ एक बाईक में बैठकर छतेरा से अपने ग्राम टेंगनीखुर्द की ओर जा रहे थे तभी अचानक मिरेगांव के पास लालबर्रा से बालाघाट की ओर तेज गति से आ रही पिकअप ने इन्हे जोरदार टक्कर मार दी जिससे इनकी बाईक अनियंत्रित होकर गिर गई और ये दोनों गंभीर रूप से घायल हो गये, तभी दुर्घटना स्थल पर मौजूद लोगों के द्वारा तत्काल डायल 100 व 108 को सूचना दी गई जिसके पश्चात पुलिस प्रशासन मौके पर पहुंचा और घायलों को 108 के माध्यम से बेहतर उपचार के लिये सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लाया गया है जहां पर डॉक्टरों के द्वारा घायलों का प्राथमिक उपचार कर बेहतर उपचार के लिये जिला चिकित्सालय रिफर कर दिया गया और पुलिस के द्वारा पुछताछ कर मामले की जांच की जा रही है।