वारासिवनी रोड आरटीओ ऑफिस के पास पिकअप की ठोकर से मोटरसाइकिल में सवार शिक्षक रेखलाल गौतम पिता लालाराम गौतम 46 वर्ष ग्राम नवेगांव 3 टोला थाना रामपायली निवासी की मौके पर मौत हो गई।
24 सितंबर की शाम 6 बजे करीब यह सड़क दुर्घटना उस समय हुई जब शिक्षक श्री गौतम मोटरसाइकिल में सोनगुड्डा से अपने गांव नवेगांव 3 टोला जा रहे थे।
प्राप्त जानकारी के अनुसार शिक्षक रेखलाल गौतम सोनूगुड्डा संकुल के अंतर्गत प्राथमिक शाला पटेल टोला में पदस्थ थे जिनकी पत्नी ममिता गौतम ग्राम नवेगांव में ही आंगनवाड़ी कार्यकर्ता है।
रेख लाल गौतम आवश्यक काम पड़ने पर मोटरसाइकिल में ही अपने गांव आना-जाना करते थे
24 सितंबर को शिक्षक रेख लाल गौतम मोटरसाइकिल में सोनू गुड्डा से अपने गांव नवेगांव 3 टोला जाने निकले थे शाम 6 बजे करीब बालाघाट से वारासिवनी की ओर जाते समय वारासिवनी रोड पर स्थित आरटीओ कार्यालय के पास वारासिवनी की ओर से तेज रफ्तार से आ रही पिक अपने मोटरसाइकिल को ठोस मार दी
पिकअप की जबरदस्त होकर से मोटरसाइकिल में सवार शिक्षक रेखलाल गौतम की मौके पर ही मौत हो गई।
बताया गया है कि इस घटना की सूचना उनके दोस्त शिक्षक तेजराम नागपुरे को मिली और उन्होंने शिक्षक रेख लाल गौतम के ही मोबाइल पर फोन किया दुर्घटना स्थल पर एक व्यक्ति ने कौन उठाकर यह घटना के संबंध में तेजराम नागपुरे को जानकारी दी यह दुर्घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची एंबुलेंस से शिक्षक रेखलाल गौतम की लाश जिला अस्पताल बालाघाट लाई गई।