नेपाल में 6.3 तीव्रता के भूकंप के कारण दोती और अन्य कई जिलों में जानमाल का नुकसान होने की खबर है। इस दौरान बड़ी संख्या में घर गिरे हैं। नेपाल में देर रात ही तेज भूकंप आया। यहां पिछले शनिवार को भी भूकंप आया था, जब 4.4 के झटके महसूस किए गए थे। इसके बाद से नेपाल की धरती लगातार हिल रही है। पिछले 11 दिनों में नेपाल में 6 बार भूकंप आ चुका है।
नेपाल में आए 6.3 तीव्रता के भूकंप के बाद भारत के भी कई राज्यों में भूकंप के 4.3 तीव्रता के झटके महसूस किए गए। पृथ्वी विज्ञान मंत्रालय के राष्ट्रीय भूकंप विज्ञान केंद्र से मिली जानकारी के अनुसार, पिछले 11 दिनों से नेपाल की धरती हिल रही है। 30 अक्टूबर को सुबह 9 बजकर 11 मिनट पर 4.1 की तीव्रता का भूकंप आया था। इसके बाद से नेपाल में लगातार भूकंप आने का क्रम जारी है।
सबसे पहले 30 अक्टूबर को सुबह 9:11 बजे नेपाल में भूकंप महसूस किया गया था, तब इसकी तीव्रता रेक्टर स्केल पर 4.1 थी। इसके बाद 6 अक्टूबर को रात 9:58 बजे फिर भूकंप महसूस किया गया जिसकी तीव्रता 4.4 मापी गई। 8 अक्टूबर की रात 8:52 बजे रिक्टर स्केल पर 4.9 तीव्रता का भूकंप आया। आठ अक्टूबर को रात 9:41 बजे 3.5 तीव्रता के झटके फिर महसूस किए गए। भूकंप आने का यह सिलसिला यहीं नहीं रुका। 9 अक्टूबर को रात 1:57 बजे फिर 6. 3 तीव्रता के झटके महसूस किए गए। नेपाल के भूकंप के बाद आफ्टर शॉक की सिलसिला जारी रहा।