बॉलीवुड एक्टर सनी देओल इन दिनों अपनी अपकमिंग फिल्म ‘गदर 2’ को लेकर काफी चर्चा में बने हुए है। ये फिल्म 11 अगस्त को सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली है। फिल्म के ट्रेलर और गानों को दर्शकों का अच्छा रिस्पॉन्स मिल रहा है। सनी देओल, ‘गदर 2’ का जबरदस्त प्रमोशन कर रहे हैं। वहीं, हाल ही में एक्टर ने अपने पिता धर्मेंद्र और शबाना आजमी के किसिंग सीन पर रिएक्ट किया है। ‘रॉकी और रानी की प्रेम कहानी’ फिल्म के इस किसिंग सीन पर हेमा मालिनी और जावेद अख्तर भी अपने रिएक्शन दे चुके हैं। अब सनी देओल ने भी प्रतिक्रिया दी है।
“मेरे पिता कुछ भी कर सकते हैं”
दरअसल, सनी देओल ने कहा, “मेरे पिता कुछ भी कर सकते हैं और मैं कहूंगा कि वे एक मात्र ऐसे एक्टर हैं, जो इस सीन को कर सकते हैं। मैंने इसे नहीं देखा, मैंने इसके बारे में सुना है। मैंने फिल्म नहीं देखी है। फिल्में इतनी नहीं देखता हूं मैं। मैं खुद की पिक्चर कई बार नहीं देखता।” सनी देओल से ये पूछा गया कि क्या उन्होंने इस सीन को लेकर धर्मेंद्र से बात की थी। इस पर एक्टर कहते हैं, “नहीं, मेरा मतलब है कि मैं अपने पिता से इस बारे में कैसे बात कर सकता हूं। वह एक पर्सनैलिटी है, जो कुछ भी कैरी कर सकते हैं। वो अपनी विनम्रता, ईमानदारी के कारण।”