पीएनजी और सीएनजी की कीमतें तीन रुपए बढ़ीं

0

इंद्रप्रस्थ गैस लिमिटेड (आईजीएल) ने दिल्ली-एनसीआर समेत कुछ अन्य शहरों में 8 अक्टूबर से घरेलू पाइप्ड नेचुरल गैस (पीएनजी) और सीएनजी की कीमतों में इजाफा कर दिया है। कंपनी ने सीएनजी के दाम 3 रुपए प्रति किलोग्राम बढ़ा दिए हैं। मूल्य वृद्धि के बाद दिल्ली में सीएनजी अब 78.61 रुपए प्रति किलोग्राम की हो गई है। वहीं पीएनजी की कीमत में दिल्ली में 53.59 रुपए प्रति एससीएम (स्टैंडर्ड क्यूबिक मीटर) हो गई है। दिल्ली के अलावा नोएडा, ग्रेटर नोएडा और गाजियाबाद में सीएनजी 81.17 रुपए प्रति किलोग्राम पर पहुंच गई है। वहीं पीएनजी उपरोक्त तीन शहरों में यह 53.46 रुपए प्रति एससीएम हो गई है। इनके अलावा भी कई शहरों में सीएनजी और पीएनजी की कीमतों में इजाफा हो गया है। मुजफ्फरनगर, मेरठ और शामली में सीएनजी 85.84 रुपए प्रति किलोग्राम हो गई है। गुरुग्राम में 86.94 रुपए, रेवाड़ी में 89.07 रुपए, करनाल में 87.27 रुपए, कैथल में 87.27 रुपए, कानपुर, हमीरपुर व फतेहपुर में 89.91 रुपए और अजमेर, पाली व राजसमंद में 88.88 रुपए प्रति किलोग्राम हो गई है। करनाल और रेवाड़ी में पीएनजी अब 52.40 रुपए प्रति एससीएम हो गई है। इसके अलावा गुरुग्राम में 51.79 रुपए, मुजफ्फरनगर, मेरठ व शामली में 56.97 रुपए, अजमेर, पाली व राजसमंद में 59.23 रुपए और कानपुर, हमीरपुर व फतेहपुर में यह 56.10 रुपए हो गई है।
बता दें कि 30 सितंबर को केंद्र सरकार ने नेचुरल गैस की कीमत में 40 फीसदी की इजाफा किया था जिसके बाद इसकी कीमत अपने सर्वकालिक उच्च स्तर पर पहुंच गई थी। इसके बाद से सीएनजी व पीएनजी की कीमतों में वृद्धि का अनुमान लगाया जा रहा था। नेचुरल गैस का इस्तेमाल, कुकिंग गैस, उर्वरक-बिजली उत्पादन व वाहनों के ईंधन के रूप में होता है। नेचुरल गैस की कीमत 30 सितंबर को 6.1 डॉलर प्रति मिलियन ब्रिटिश थर्मल यूनिट (एमएमबीटीयू) से बढ़ाकर 8.57 एमएमबीटीयू कर दी गई थी। ये नेचुरल गैस के दाम में अप्रैल 2019 के बाद तीसरी बढ़ोतरी थी। गौरतलब है कि सरकार हर 6 महीने पर नेचुरल गैस की कीमतों की समीक्षा करती है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here