शहर के पिपलानी इलाके मे रहने वाले पंजाब नेशनल बैंक के हेड कैशियर की संदिग्ध हालत मे मौत हो जाने की घटना प्रकाश मे आई है। पुलिस ने मृतक की लाश उसके कमरे से बरामद की है। मौत का खुलासा उस समय हुआ जब मृतक के कमरे से दुर्गधं आने पर आसपास के लोगो ने इसकी सूचना पुलिस ओर मृतक के परिवार वालो को दी। थाना पुलिस ने बताया कि 55 साल के शिबू चेरियन पिता सी.पेति चेरियन इलाके मे स्थित नीरजा नगर स्थित अपने पिता के साथ एक ही बिल्डिग मे रहते थे। मृतक इमारत की सी पहली मंजिल पर रहता था। पुलिस ने बताया कि मृतक के पिता सी. पेति चेरियन भेल से रिटायर्ड अधिकारी है। वही उनका मृतक बेटा शिबू चेरियन अयोध्या नगर स्थित पंजाब नेशनल बैंक में हेड कैशियर के पद पर पदस्थ था। पुलिस ने बताया कि शुरुआती जॉच मे सामने आया है कि मृतक शिबू चेरियन की पत्नी और बच्चे किसी पारिवारिक विवाद को लेकर उसको छोड़कर चले गए थे। पत्नि ओर बच्चो के जाने के बाद वो बहूत शराब पीने लगा था, ओर लबे समय से ड्यूटी पर भी नही जा रहा था। बताया गया है कि मृतक की आदतो के कारण उसकी अपने पिता से भी पटरी नही बैठती थी, ओर एक ही बिल्डिंग मे रहने के बाद भी उनके बीच बातचीत नहीं होती थी। पुलिस ने शव को पीएम के बाद परिवार वालो को सौपते हुए मर्ग कायम कर आगे की जांच शुरु कर दी है। पुलिस को मौके से कोई सुसाइड नोट नहीं मिला है। पुलिस का कहना है कि मौत के सही कारणो का खुलासा पीएम रिर्पोट आने पर ही होगा, जिसके बाद आगे की कार्यवाही की जायेगी।