पीएम आवास योजना के लिए 40 हजार करोड़, हर घर में नल से आएगा पानी

0

वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने मोदी सरकार की बड़ी योजनाओं को लेकर बड़े ऐलान किया। इनमें पीएम आवास योजना और हर घर तक नल से पीने का पानी पहुंचाने की योजनाएं प्रमुख रहीं। वित्त मंत्री ने कहा, PM आवास योजना के लिए इसका फायदा शहरी और ग्रामीण, दोनों के लोगों को मिलेगा। गांवों के लिहाज से यह बड़ा ऐलान भी रहा कि 2 लाख आंगनवाडियो को बेहतर किया जाएगा। गंगा किनारे 5 किलो मीटर में आर्गेनिक खेती शुरू होगी। साथ ही बजट में ‘नल से जल योजना’ के लिए 60 हजार करोड़ रुपए आवंटित किए गए हैं।

  • नल योजना के लिए ₹60,000 CR का आवंटन
  • PM हाउसिंग प्लान पर ₹48,000 CR का आवंटन
  • PM आवास योजना के तहत 80 लाख मकान बनेंगे

पढिए बजट भाषण के अन्य बड़े ऐलान

  • MSMEs के लिए ECGS स्कीम बढ़ी
  • ECGS- इमरजेंसी क्रेडिट लाइन गारंटी स्कीम
  • ECGS स्कीम से 1.3 Cr SMEs को फायदा होगा
  • इस बजट में अगले 25 साल के विकास का ब्लूप्रिंट
  • युवाओं के लिए 60 लाख नई नौकरियों के खुलेंगे अवसर
  • 3 साल में 400 नई वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन मिलेगी

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here