अपनी अमेरिका यात्रा (US Visit) पर रवाना हो गए हैं। पीएम मोदी 3 दिन अमेरिका में रहेंगे और अलग-अलग शहरों में आयोजित कार्यक्रमों में हिस्सा लेंगे।इससे पहले पीएम मोदी 6 बार अमेरिका जा चुके हैं, लेकिन यह यात्रा इसलिए खास है क्योंकि वे अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडन के विशेष आमंत्रण पर वहां जा रहे हैं। पीएम मोदी मंगलवार सुबह करीब 7.15 बजे पालम हवाई अड्डे से रवाना हुए।अमेरिका रवाना होने से पहले पीएम मोदी ने वहां के प्रमुख अखबार वॉल स्ट्रीट जर्नल को इंटरव्यू दिया। इस दौरान पीएम मोदी ने सभी प्रमुख मुद्दों पर अपने विचार रखे। रूस-यूक्रेन युद्ध पर पूछे गए सवाल के जवाब में पीएम ने कहा, भारत शांति के पक्ष में है और शांति ही भारत की प्राथमिकता है।चीन पर पीएम मोदी ने कहा, चीन के साथ द्विपक्षीय संबंधों के लिए LAC पर शांति बहाली जरूरी है। संप्रभुता और क्षेत्रीय अखंडता का सम्मान करने, कानून के शासन का पालन करने और मतभेदों और विवादों के शांतिपूर्ण समाधान में हमारा मूल विश्वास है। साथ ही, हम भारत अपनी संप्रभुता और गरिमा की रक्षा के लिए पूरी तरह से तैयार और प्रतिबद्ध हैं।
PM Modi USA Visit Update
न्यूयॉर्क की अपनी यात्रा के दौरान पीएम नरेंद्र मोदी लगभग 24 गणमान्य हस्तियों से मिलेंगे, जिनमें नोबेल पुरस्कार विजेता, अर्थशास्त्री, कलाकार, वैज्ञानिक, विद्वान, उद्यमी, शिक्षाविद, स्वास्थ्य क्षेत्र के विशेषज्ञ शामिल हैं।पीएम मोदी टेस्ला के सह-संस्थापक एलन मस्क, एस्ट्रोफिजिसिस्ट नील डेग्रसे टायसन, ग्रैमी पुरस्कार विजेता भारतीय-अमेरिकी गायक फालू (फाल्गुनी शाह), पॉल रोमर, निकोलस नसीम तालेब, रे डालियो, जेफ स्मिथ, माइकल फ्रोमैन डैनियल रसेल, एलब्रिज कोल्बी, डॉ पीटर आग्रे, डॉ स्टीफन क्लास्को और चंद्रिका टंडन से भी मुलाकात करेंगे।