संघ प्रमुख मोहन भागवत बक्सर में आयोजित सनातन संस्कृति समागम में शामिल हुए। तुलसी पीठाधीश्वर रामभद्राचार्य महाराज ने धारा 370 और अयोध्या का जिक्र करते हुए बधाई दी। वहीं ज्ञानवापी और मथुरा अभी बाकी है। पीओके हमारा है, वह देश को मिलना चाहिए। गोवध बंद हो, हिंदी राष्ट्रभाषा हो, चीन द्वारा हड़पी गई जमीन सरकार वापस ले।
संघ प्रमुख मोहन भागवत ने अक्साई चीन और पीओके की, संतों की इच्छा पूर्ण करने का आश्वासन दिया। वहीं संतों की बाकी की मांग पर, मोहन भागवत कुछ नहीं बोले।