पाकिस्तान को इस बात पर मिर्ची लगी हुई है कि भारत मई में कश्मीर घाटी में जी-20 की एक मीटिंग करने वाला है। देश की सरकार अब भारत को ‘गैरजिम्मेदार’ तक करार दे रही है। भारत इस बार जी-20 की मेजबानी कर रहा है और सितंबर की शुरुआत में सम्मेलन होना है। पाकिस्तान को अब इस बात का बुरा लग रहा है कि घाटी में जी-20 देशों से आए मेहमानों का हुजूम लगने वाला है। वहीं पाकिस्तान के विशेषज्ञ देश की सरकार को आईना दिखा रहे हैं। अमेरिका में बसे पाकिस्तानी मूल के बिजनेसमैन साजिद तरार की मानें तो भारत ने जिस तरह से कश्मीर का विकास किया है, पाकिस्तान के लिए उसकी बराबरी करना ही नामुमकिन है।
कश्मीर में हर तरफ विकास
साजिद तरार ने एक यू-ट्यूब चैनल को दिए इंटरव्यू में कहा, ‘भारत की तरफ कश्मीर में जितना विकास हुआ है, यूएई के कई प्रोजेक्ट्स आ रहे हैं, मॉल बन रहे हैं, हॉस्पिटल्स बन रहे हैं, मेडिकल कॉलेज बनने के लिए निवेश हो रहा है, रेलवे का एक सबसे बड़ा पुल शुरू हुआ है और सड़कों का जाल बिछाया जा रहा है।’ साजिद ने कहा कि पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर (पीओके) में रहने वाले कश्मीरी तो इसे देखकर जलेंगे ही। उनकी मानें तो पाकिस्तान की सरकार को यह समझना होगा कि अब कश्मीर का एक हिस्सा 100 साल आगे जाने वाला है और पाकिस्तानी सरकार कुछ नहीं कर पाएगी।
कैसे रोकेंगे पीओके के लोगों को
उन्होंने पाकिस्तान की सरकार से सवाल किया कि जब पीओके के लोग दूसरी तरफ इतनी तेजी से विकास होता देखेंगे और वहां जाने की ख्वाहिश करेंगे तो फिर सरकार कैसे उन्हें रोकेगी? उन्होंने कहा कि भारत जिस तरह से कश्मीर का विकास कर रहा है और हाइवे का जाल बिछा रहा है, वह पाकिस्तान के लिए बड़ी मुश्किलें पैदा करने वाला है। साजिद ने कहा कि भारत ने बहुत कम समय में रेलवे का सबसे ऊंचा पुल बना लिया और हाइवे तेजी से बन रहे हैं। उन्होंने पाकिस्तान की सरकार को सलाह दी है कि जी-20 को भूलकर दूसरी तरफ हो रहे विकास पर ध्यान दे।