पीजी कॉलेज में आयोजित की गई कार्यशाला

0

शासकीय जटाशंकर त्रिवेदी स्नातकोत्तर महाविद्यालय बालाघाट के तत्वाधान में 18 अगस्त को पुलिस विभाग द्वारा अपराध नियंत्रण एवं पुलिस आधुनिकीकरण की कार्ययोजना के तहत साइबर सुरक्षा एवं जागरूकता को वृहद स्तर पर आम जनता तक व्यापक प्रचार-प्रसार को प्रोत्साहन करने की मंशा से एक दिवसीय सेमीनार का आयोजन किया गया । जो पुलिस विभाग के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक विजय डाबर के प्रमुख उपस्थिति में हुआ।

इस सेमिनार के दौरान महाविद्यालय के छात्र/छात्राओं को वर्तमान में हो रहे सायबर अपराधों के संबंध में जानकारी दी गई। इस दौरान सायबर अपराधों को रोकने और अपराध के प्रकार को विस्तृत्त रूप से बताया गया। एडिशनल एसपी विजय डाबर द्वारा मोबाईल में अनावश्यक आ रहे मेसेज को फारवर्ड न करने के लिए बच्चों को विशेष रूप से बताया गया।
सीएसपी अंजुल अयंक मिश्रा ने छात्र-छात्राओं को हेल्प नं. 192 पर किसी भी प्रकार के अपराध होने की संभावना या मोबाईल पर अनावश्यक आ रहे मेसेज की सूचना देने कहा। वही जेएसटी पीजी कॉलेज के प्राचार्य डॉ. गोविंद सिरसाटे ने छात्र-छात्राओं को बताया कि उनके पास भी ऐसे मेजेस आते है आपको 25 लाख का इनाम दिया गया है आप अपनी आई.डी. भेजे। इस प्रकार के मैसेज आने पर छात्र/छात्राओं को किसी भी प्रकार की जानकारी देने से मना करने की बात कहीं गई।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here