पीजी कॉलेज में जमा कराई जा रही उत्तर पुस्तिकाएं

0

विश्वविद्यालय के निर्देशों के तहत 15 जून से महाविद्यालयों में ओपन बुक परीक्षा के अंतर्गत उत्तर पुस्तिका जमा करने का दौर शुरू हो गया है जिसके तहत आज पीजी कॉलेज में बड़ी संख्या में छात्र छात्राओं ने उत्तर पुस्तिका जमा की आपको बताएं कि कोरोना संक्रमण के चलते शासन स्तर पर परीक्षाएं रद्द करते हुए ओपन बुक पद्धति से परीक्षा लेकर रिजल्ट तैयार करने के निर्देश दिए गए हैं लेकिन इस पैटर्न को लेकर छात्र-छात्राओं में मायूसी है

छात्रा आरजू पटले ने कहा कि विश्वविद्यालय के द्वारा ओपन बुक पद्धति से परीक्षा करवाई जा रही है लेकिन इससे छात्र-छात्राओं का काफी नुकसान है जहां एक और ऑनलाइन पढ़ाई बेहतर तरीके से नहीं हो पाई है।

बीकॉम फाइनल की छात्रा ज्योति ने बताया कि ओपन बुक पद्धति से परीक्षा लेकर छात्र-छात्राओं में किसी भी प्रकार का अंतर नहीं रखा गया है।

असिस्टेंट प्रोफेसर परसराम ठाकरे ने बताया कि शिक्षा विभाग के निर्देशों के तहत उत्तर पुस्तिकाएं जमा की जा रही है।
कोरोना की गाइडलाइन का पालन करने के लिए केवल 1 दिन 25 छात्रों को बुलाया जा रहा है

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here