बीते दिनों महाराष्ट्र सहित अन्य राज्यों में कोरोना संक्रमण के मामले प्रकाश में आने के बाद जिले में कलेक्टर द्वारा धारा 144 लागू कर दी गई है लेकिन शहर के शासकीय जटाशंकर त्रिवेदी महाविद्यालय में रोजाना सैकड़ों की संख्या में छात्र-छात्राएं पहुंच रहे हैं वैसे कॉलेज प्रबंधन के द्वारा कोरोना संक्रमण के बचाव को लेकर छात्र छात्राओं को समझाइश दी गई है लेकिन इसके बावजूद भी शासन की गाइडलाइन का पालन नहीं हो पा रहा है।
यहां तक कि कॉलेज के विभागीय कर्मचारियों के द्वारा भी कोरोना गाइडलाइन को दरकिनार किया जा रहा है जिसको लेकर कालेज प्रबंधन के द्वारा सख्त कदम उठाए जाने का निर्णय लिया गया है