पीसीबी ने टी20 विश्वकप के लिए हेडन को बनाया मेंटर

0

पूर्व ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज मैथ्यू हेडन अब टी20 विश्वकप में पाकिस्तान क्रिकेट टीम के बल्लेबाजों को मार्गदर्शन देंगे। पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (पीसीबी) ने हेडन को टी20 विश्वकप के लिए टीम का मेंटर नियुक्त किया है। पीसीबी ने यह कदम इसलिए उठाया है क्योंकि विश्वकप ऑस्ट्रेलिया में होने के कारण हेडन इस बारे में सही सलाह दे सकते हैं। वहीं हेडन ने कहा कि पाक टीम में कई अच्छे खिलाड़ी हैं और वह अगले महीने होने वाले विश्व कप में अच्छा प्रदर्शन करेगी। हेडन पिछले साल संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) में खेले गए टी-20 विश्वकप में भी पाक टीम के मेंटर थे। तब ऑस्ट्रेलिया ने पाक को सेमीफाइनल में हराया था। पीसीबी ने कहा हेडन 15 अक्टूबर को ब्रिसबेन में टीम से जुड़ेंगे। इसी दिन पाक की टीम क्राइस्टचर्च से ब्रिसबेन पहुंचेगी। वहीं विश्वकप से पहले पाक टीम एक टी-20 श्रृंखला भी खेलेगी। इसमें बांग्लादेश और मेजबान न्यूजीलैंड की टीम भी शामिल रहेंगी। पीसीबी ने पिछले विश्वकप में दक्षिण अफ्रीका के पूर्व तेज गेंदबाज वर्नोन फिलेंडर को भी गेंदबाजी सलाहकार के तौर पर रखा था।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here