मीडिया रिपोर्ट में यूरेसिया ग्रुप के अध्यक्ष इयान ब्रेमर के हवाले से किया गया दावा
वाशिंगटन (ईएमएस)। यूक्रेन-रूस युद्ध को लेकर ट्विटर पर शांति प्रस्ताव पेश करने वाले टेस्ला के सीईओ एलन मस्क पर बड़ा आरोप लगा है। एक मीडिया रिपोर्ट में दावा किया गया है कि एलन मस्क ने शांति प्रस्ताव पेश करने से पहले रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन से बात की थी। मीडिया रिपोर्ट में दावा किया गया है कि यूरेसिया ग्रुप के अध्यक्ष इयान ब्रेमर ने स्वीकार किया है कि टेस्ला के सीईओ एलन मस्क ने उन्हें बताया कि उन्होंने पुतिन और क्रेमलिन दोनों से यूक्रेन के संबंध में बात की है।
मीडिया रिपोर्ट के अनुसार ब्रेमर ने कहा कि पुतिन बातचीत के लिए तैयार थे, लेकिन तब जब क्रीमिया रूस का ही भाग बना रहे और यूक्रेन डोनेट्स्क, लुहांस्क, खेरसॉन और ज़ापोरिज्जिया को रूस के हिस्से के रूप में स्वीकार कर ले। ब्रेमर के अनुसार, मस्क ने कहा कि पुतिन ने उन्हें बताया कि इन लक्ष्यों को किसी भी कीमत पर और यहां तक कि परमाणु हमले के संभावित जोखिम पर भी पूरा किया जाएगा। टेस्ला के सीईओ ने उनसे कहा कि इन परिणामों से बचने के लिए सब कुछ करने की जरूरत है। आपको बता दें कि शांति प्रस्ताव पेश करने के दौरान मस्क ने अपने आधिकारिक ट्विटर हैंडल के माध्यम से यूक्रेन में रूसी कार्रवाइयों को समाप्त करने के लिए एक ट्विटर पोल किया था।
टेस्ला के सीईओ ने संघर्ष को हल करने के लिए कई विचार साझा किए थे, जिसपर उन्होंने अपने फॉलोवर्स से उनके प्रस्तावों पर हां या नहीं में वोट करने के लिए कहा। इस प्रस्ताव में औपचारिक रूप से रूस को क्रीमिया पर कब्जा करने की अनुमति भी शामिल थी। ट्विटर पर ब्रेमर के ट्वीट के नीचे रिप्लाई देते हुए मस्क ने कहा कि किसी को ब्रेमर पर भरोसा नहीं करना चाहिए। हालांकि मस्क ने आगे अधिक जानकारी नहीं दी। उनके इस रिप्लाई को अब तक ट्विटर पर 61 हजार से अधिक लोग लाइक कर चुके हैं।