पुरानी पेंशन बहाली संघ के नेतृत्व में पुरानी पेंशन को बहाल करने और नई पेंशन स्कीम को समाप्त करने के विषय को लेकर भारतीय मजदूर संघ कार्यालय में बैठक आयोजित की गई।
इस दौरान विचार विमर्श कर आगामी 28 नवंबर को बालाघाट में होने वाले सम्मेलन को सफल बनाने का निर्णय लिया गया।
भारतीय मजदूर संघ के वरिष्ठ पदाधिकारी राजेश वर्मा और राज्य शिक्षक संघ के प्रांतीय पदाधिकारी देवेंद्र तिवारी ने बताया कि एनपीएस कर्मचारियों के लिए बहुत ही अहितकारी है न्यू पेंशन स्कीम के दायरे में जो भी कर्मचारी आते हैं उनको एकजुट होकर इसका विरोध करने सामने आना चाहिए और ऐसे जो भी संगठन है उनका सहयोग करना चाहिए। नई पेंशन स्कीम कर्मचारियों के हित में बिल्कुल ही नहीं है इस को तत्काल खत्म कर पुरानी पेंशन को बहाल किया जाना चाहिए।