नगर मुख्यालय स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र का उन्नयन करने के साथ ही ५० बिस्तर के अस्पताल बनाने के लिए शासन के द्वारा ९ करोड़ ९५ लाख रूपये की राशि स्वीकृत की गई है और सर्वसुविधायुक्त अस्पताल भवन का निर्माण हेतु स्थान चिहिन्त करने के लिए बुधवार को बालाघाट विधायक श्रीमती अनुभा मुंजारे, विधायक प्रतिनिधि अनीस खान, शैलेष केकती, पुलिस हाउसिंग कार्पोरेशन के कार्यपालन यंत्री, एवं अन्य विभागीय अधिकारियों के द्वारा अस्पताल का निरीक्षण किया गया। इस दौरान ५० बिस्तर के सर्वसुविधायुक्त अस्पताल भवन का किस तरह से निर्माण करना है उस पर चर्चा की गई और पुलिस हाउसिंग कार्पोरेशन के एसडीओं के द्वारा भवन निर्माण की ड्राइंग (नक्शा) भी बताया गया। साथ ही यह भी कहा कि भवन का निर्माण दो पार्ट में किया जायेगा जिसके लिए नवंबर माह में टेंडर लगाकर ११ माह में कार्य पूर्ण किये जाने अधिकारियों ने आश्वास्त किया है। वहीं नवीन भवन बनते तक जो अस्पताल का शेष भवन नवीन है उसमें अस्पताल का संचालन किया जायेगा। साथ ही जिस स्थान पर वर्तमान में अस्पताल का संचालन किया जा रहा है उसी स्थान पर ५० बिस्तर का सर्वसुविधायुक्त भवन निर्माण किये जाने का निर्णय लिया गया है क्योंकि ५० बिस्तर के अस्पताल के लिए पर्याप्त स्थान उपलब्ध है। वहीं इस निरीक्षण के दौरान विधायक ने अस्पताल में उपस्थित मरीजों से मुलाकात कर उनका हाल-चाल जाना एवं क्षेत्रीयजनों को बेहतर उपचार उपलब्ध करवाने चिकित्सकों को निर्देशित किया गया।