पुलिस ने की फ्लैग मार्च की शुरुआत ,एक्शन में नजर आई पुलिस

0

आगामी विधानसभा चुनाव और तीज त्योहार में शांति एवं कानून व्यवस्था बनाए रखने और सौहार्द पूर्ण वातावरण में त्यौहार व चुनाव संपन्न करने के प्रमुख उद्देश्य को ध्यान में रखते हुए सोमवार को पुलिस ने नगर में फ्लैग मार से निकला।विश्वेश्वरैया चौक से निकले गए इस फ्लैग मार्च पुरुष एवं महिला पुलिसकर्मी कदम से कदम मिलते हुए नगर के विभिन्न मार्गों का भ्रमण करते हुए नजर आए। ज्ञात हो कि17 नवंबर को बालाघाट सहित संपूर्ण मध्य प्रदेश में विधानसभा चुनाव होने है।जिसको देखते हुए निर्वाचन आयोग ने 9 अक्टूबर को प्रदेश में आम चुनाव की घोषणा के साथ ही आदर्श आचार संहिता लागू कर दी है। जिसके बाद से ही पुलिस और सुरक्षाबलों के जवान एक्शन में है। जहां अंतर्राज्यीय सीमाओं और नाको पर सघन चेकिंग अभियान प्रारंभ है, तो वहीं 16 अक्टूबर को ऐसे प्रभावित क्षेत्र, जहां आशंका है कि चुनाव को प्रभावित किया जा सकता है, वहां निवासरत मतदाताओं में सुरक्षा का भाव पैदा करने की मंशा से फ्लैग मार्च किया गया। इस फ्लैग मार्च में पुलिस बल और सीआरपीएफ बटालियन के जवानो ने शहर में अधिकारियों के नेतृत्व में फ्लैग मार्च किया। इस दौरान पुलिसकर्मी आसामाजिक तत्वों पर नकेल कसते भी नजर आए। तो वहीं उन्होंने आम लोगों को यातायात नियम संबंधी जानकारियां भी दी। इसके अलावा विभिन्न चौक चौराहा में स्थानीय लोगों को आगामी त्यौहार और चुनाव के मध्य नजर शांति एवं कानून व्यवस्था बनाए रखने और कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए पुलिस का सहयोग करने की भी अपील की।

शांति एवं कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए निकल गया फ्लैग मार्च- डावर
फ्लैग मार्च को लेकर दूरभाष पर की गई चर्चा के दौरान की अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक विजय डावर ने बताया कि प्रदेश में चुनाव के चलते आचार संहिता के प्रभावशील होते ही पुलिस द्वारा प्रतिबंधात्मक कार्यवाही की जा रही है। चुनाव को लेकर जनता में विश्वास बना रहे है और वह निष्पक्ष एवं निर्भिक होकर मतदान कर सके। जिसके चलते आज, जनता में सुरक्षा का भाव पैदा करने की भावना से फ्लैग मार्च निकाला गया था। जिसकी शुरूआत विश्वेश्वरैया चौक से एमपीईबी ऑफिस, झुग्गी झोपड़ी, पॉलीटेक्निक चौराहा से हनुमान चौक, बस स्टैंड होते हुए भटेरा तक किया गया। जहां इसका समापन किया गया। बालाघाट अनुविभाग में फ्लैग मार्च की आज शुरूआत की गई है। जल्द ही सभी अनुविभाग और थाना स्तर पर निकाला जाएगा। उन्होंने बताया कि 17 अक्टूबर को ग्रामीण थाना अंतर्गत कोसमी, नवेगांव और समनापुर में फ्लैग मार्च निकाला जाएगा। ताकि सभी
क्षेत्रों में कानून एवं शांति व्यवस्था बनी रहे और लोग सौहार्द पूर्ण वातावरण में निष्पक्ष होकर अपने मतदान का उपयोग कर सकें।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here