पुलिस ने चोरों का जुलूस निकाल न्यायालय में किया पेश

0

वारासिवनी(पद्मेश न्यूज)।  वारासिवनी पुलिस के द्वारा २३ दिसंबर को अंतर्राज्यीय चोर गिरोह का पर्दाफ ाश करते हुए नगर के वार्ड नंबर ५ में हुई चोरी का खुलासा किया गया। जिसमें अज्ञात चोरों के द्वारा सुने मकान में घर का ताला तोडक़र अंदर घुसकर चोरी की वारदात की गई थी। जिसमें चोरी की गई वस्तुओं को बरामद कर दोनों आरोपी राहुल पालेवार ,रोहित बान्ते को रिमाण्ड में लेकर पूछताछ की गई थी। जिनके द्वारा चोरी की वारदात करना स्वीकार किया गया जिनके ऊपर चोरी के दर्जनों अपराध विभिन्न थाना क्षेत्र में दर्ज है। उन्हे पुन: २३ दिसंबर को पुलिस थाना वारासिवनी से पैदल जुलूस निकालकर नगर भ्रमण करवाते हुए बस स्टैंड से वारासिवनी न्यायालय ले जाकर पेश किया गया जहां न्यायालय ने उन्हें जेल भेज दिया है। इस कार्यवाही में थाना प्रभारी बीवी टांडिया ,उपनिरीक्षक पवन यादव, प्रधान आरक्षक शाहिद परवेज, गजेंद्र माटे, शोभेन्द्र डहरवाल ,आरक्षक हेमंत बघेल, पप्पु उईके, विकास चौड़े, पंकज सायबर सेल का सराहनीय योगदान रहा है।

बालाघाट नगर से दोनों को पुलिस ने किया था गिरफ्तार

प्राप्त जानकारी के अनुसार पुलिस थाना वारासिवनी में प्रार्थी शशांक कुमार तिवारी वार्ड नं.५ हेल्थ क्लब कॉलोनी निवासी के द्वारा रिपोर्ट दर्ज कराया कि उनके सूने मकान में १० से ११ दिसंबर की रात्रि में अज्ञात बदमाशो के द्वारा सूने मकान का फ ायदा उठाते हुए चोरी की वारदात की गई है। जिसमें घर का ताला तोडक़र घर में घुस कर जेवर व नगदी चुराकर अज्ञात चोर फ रार हो गये है। वह सभी बाहर रहते है घर पर माता पिता रहते है जो हमारे पास आये हुए थे। जिसमें पुलिस के द्वारा अपराध क्रमांक ३९५/२४  धारा ३३१ (४), ३०५ (ए) भारतीय न्याय संहिता २०२३ ते तहत पंजीबद्ध कर जांच में लिया था। जिसमें चोरी के आरोपी सीसीटीवी कैमरे में भी देखे गये थे जिससे उनकी पहचान की गई। मामले में पुलिस अधीक्षक बालाघाट नगेन्द्र सिंह के द्वारा चोरी की घटनाओं पर अंकुश लगाने एवं अज्ञात चोरी की घटनाओं के खुलासे अज्ञात चोरो एवं चोरी गये माल की तलाश हेतु निर्देशित दिया गया है। जिसके निर्देश के पालन में थाना वारासिवनी अंतर्गत रात्रि के समय सूने मकान में हुई चोरी की घटना के संबंध में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक के एल बंजारे ,एसडीओपी वारासविनी अभिषेक चौधरी के मार्गदर्शन में अज्ञात आरोपियो की तलाश हेतु थाना प्रभारी वारासिवनी निरीक्षक बी वी टांडिया के नेतृत्व में टीम गठित की गई। जिसमें अधिकारियों के निर्देशन में गठित टीम के द्वारा लगातार घटना स्थल एवं मैन रोड़ के १०० से अधिक सीसीटीवी कैमरें खंगाले गये। पुराने चोरी के अपराधियों एवं मुखबीर से गहन पूछताछ की गई जो तकनीकी साक्ष्यो के आधार २० दिसंबर को दोनो आरोपियों को बालाघाट नगर से गिरफ्तार करने में सफ लता प्राप्त की थी। जिन्हें तत्काल न्यायालय में पेश कर पुलिस रिमांड पर लेकर पूछताछ की गई। जिसके बाद उनका २३ दिसंबर को पैदल जुलूस निकालकर पुन: न्यायालय में पेश किया गया जिन्हें न्यायालय ने जेल भेज दिया है। हालांकि पुलिस के द्वारा बरामद सामग्री की वर्तमान तक कोई जानकारी नहीं दी जा रही है केवल आवश्यक सामग्री बरामद करने की पुष्टि की जा रही है।

गिरफ्तार आरोपी राहुल २४ से अधिक चोरी की वारदातो में है संलिप्त

वारासिवनी पुलिस ने राहुल पालेवार और रोहित बान्ते को गिरफ्तार कर २३ दिसंबर को दूसरी बार न्यायालय के समक्ष पेश किया गया। जिसमें यह बताया जा रहा है कि यह दोनों आदतन आरोपी है जिनके ऊपर दर्जनों चोरी के अपराध पूर्व से ही दर्ज है। जिनके द्वारा रात्री में ताला लगे हुए सुने मकान में घुसकर लोहे की राड़ या टामी से ताला तोडक़र घर में रखे गहने एवं रुपये चोरी कर फ रार हो जाते है। इसमें राहुल पालेवार पिता राजेश पालेवार उम्र २४ वर्ष वार्ड नं. ०३ बैहर रोड़ बालाघाट निवासी पर जिला बालाघाट में घर में घुस कर चोरी अवैध वसूली एवं मारपीट करने के २१ अपराध दर्ज है। वहीं जिला छिंदवाडा में चोरी के २ तथा भंडारा महाराष्ट्र में १ अपराध है। इसी प्रकार दूसरे आरोपी रोहित बांते पिता मधुकर बांते उम्र २७ वर्ष निवासी वार्ड ०३ बैहर रोड़ पर जिले में घर में घुस कर चोरी, लूट, अवैध वसूली एवं मारपीट के ५ अपराध पंजीबद्ध है। जो बताता है कि यह दोनों आदतन आरोपी है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here