वारासिवनी(पद्मेश न्यूज)। नगर में पुलिस प्रशासन के द्वारा १२ मार्च की शाम करीब ७ बजे फ्लैगमार्च निकालकर नगर का भ्रमण कर लोगों से शांतिपूर्वक त्यौहार मनाने की अपील की गई। यह फ्लैगमार्च एसडीओपी अभिषेक चौधरी के नेतृत्व में निकाला गया। यह फ्लैगमार्च वारासिवनी पुलिस थाना से निकाल कर नगर के जय स्तंभ चौक, नेहरू चौक, आंबेडकर चौक ,गोलीबारी चौक, सब्जी बाजार ,कटंगी रोड सहित विभिन्न चौक चौराहा और गलियों का भ्रमण किया गया। जिसमें आगामी त्यौंहार होली और रमजान को ध्यान में रखते हुए शांति पूर्ण रूप से त्यौंहार मनाने का संदेश दिया गया। विदित हो की होलिका दहन के दूसरे दिन धुरेड़ी एवं रमजान का जुम्मा है वहीं वर्तमान में कक्षा दसवीं और कक्षा बारहवीं बोर्ड कक्षा की वार्षिक परीक्षा भी संचालित हो रही है। ऐसे में त्यौहार के दौरान किसी प्रकार से कोलाहल अधिनियम या कानून व्यवस्था का उल्लंघन ना हो हर कोई शांतिपूर्वक आपसी सौहार्द के साथ त्योहार मनायें। एसडीओपी अभिषेक चौधरी ने पद्मेश से चर्चा में बताया कि १३ मार्च को होलीका दहन १४ को धुलेड़ी का पर्व मनाया जाना है। इसके लिए पुलिस अधीक्षक अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक के निर्देश है कि क्षेत्र में कानून व्यवस्था की स्थिति निर्मित ना हो शांति व्यवस्था बनी रहे आपसी सौहार्द से त्यौहार मनाया जायें। जिसको लेकर वारासिवनी , लालबर्रा , रामपायली के थाना प्रभारी एवं संयुक्त बल के साथ वारासिवनी में फ्लैगमार्च किया गया। जिसमें नगरीय क्षेत्र में कस्बे संवेदनशील इलाकों में फ्लैगमार्च किया गया। इसके माध्यम से लोगों को संदेश दिया गया कि पुलिस उनके साथ है क्षेत्र में किसी भी प्रकार की कानून स्थिति निर्मित नहीं होने देंगे। त्योहार के लिए रक्षित केंद्र बालाघाट से जो बल उपलब्ध होगा उसे क्षेत्र में फि क्स पैकेज और मोबाइल के माध्यम से लगाया जाएगा। इस अवसर पर पुलिस अधिकारी कर्मचारी मौजूद रहे।