19 अक्टूबर को वारासिवनी से पहुंचे कुछ ग्रामीणों ने एसपी कार्यालय पहुंचकर अपनी आपबीती बताई और वारासिवनी थाना पुलिस पर मारपीट करने का गंभीर आरोप लगाया।
आपको बताए कि बीते कुछ दिन पूर्व वारासिवनी क्षेत्र में हुई चोरी की पूछताछ को लेकर वारासिवनी पुलिस के द्वारा करीब आधा दर्जन लोगों को थाने लाया गया था जिन लोगों के द्वारा एसपी कार्यालय पहुंचकर स्वयं को बेगुनाह बताते हुए दोषी पुलिसकर्मियों पर कार्रवाई की मांग की।
ग्रामीणों ने बताया कि उन्हें चोरी के मामले में पूछताछ के लिए वारासिवनी थाने बुलाया गया था जहां पर उनके साथ बेरहमी के साथ पुलिस के द्वारा मारपीट की गई। जिसके कारण उन्हें शारीरिक और मानसिक तौर पर काफी प्रताड़ना झेलनी पड़ी है।
वही अत्यधिक चोट लगने के कारण वे मजदूरी भी नहीं कर पा रहे हैं और काफी लोगों पर आरोप लगने के कारण उनकी मजदूरी तक छूट गई है। उन्होंने कहा कि इस मामले को पुलिस प्रशासन गंभीरता से लेकर दोषियों पर तत्काल कार्रवाई करें