पुलिस बल पर हमला बलवा करने के मामले में आरोपियों की धरपकड़ शुरू

0

पिछले वर्ष पूर्व जिला पंचायत सदस्य दमाहे की हत्या के बाद आक्रोशित उसके समर्थकों द्वारा पुलिस बल पर हमला करने के मामले में फंसे आरोपियों की ग्रामीण पुलिस ने धरपकड़ शुरू कर दी है। इस मामले में 6 नामजद सहित डेढ़ सौ आरोपियों के विरुद्ध बलवा कर शासकीय कार्य में बाधा पहुंचाने हत्या का प्रयास करने सहित अन्य गंभीर आरोप लगाए गए हैं ग्रामीण पुलिस ने 14 मार्च को चार आरोपी को गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तार चारों आरोपी देवेंद्र वैष्णव ग्राम कोसमी शिवम दमाहे ग्राम सरेखा राजा उर्फ मानसिंह ग्राम कोसमी और रामू नगपुरे को यहा की विद्वान अदालत में पेश किया गया जहां से सभी को न्यायिक अभिरक्षा में जिला जेल भिजवा दिया गया है।

यह घटना 3 मार्च की रात 10:30 बजे ग्रामीण थाना क्षेत्र में आने वाले ग्राम कोसमी के हनुमान चौक में उस समय घटित हुई थी जब पूर्व जिला पंचायत सदस्य डाली दमाहे के शव को गोंगलई से कोसमी लाया गया ।तब उनके आक्रोशित समर्थकों द्वारा कोसमी के पीपल चौक में टायर जलाकर चक्का जाम करने की कोशिश की गई थी। आवागमन अवरुद्ध होने पर पुलिस बल ने डाली दमाहे के समर्थकों को भगाया था। इस दौरान कोसमी के डाली दमाहे के समर्थकों और पुलिस के बीच झड़प हो गई। जिसके बाद कोसमी के हनुमान मंदिर चौक में डाली दमाहे के समर्थकों ने एक राय होकर रोड लाठी- डंडे इस पत्थर से लैस होकर पुलिस बल पर पथराव कर मारपीट कर दिए थे। डाली दमाहे के समर्थकों द्वारा किये गए पथराव में नगर पुलिस अधीक्षक अपूर्व भलावी सहित अन्य पुलिस कर्मचारी घायल हो गए थे। इस मामले में प्रधान आरक्षक तोपेंद्र कावरे के द्वारा की • गई रिपोर्ट पर देवेंद्र वैष्णव ग्राम कोसमी, शिवम दमाहे ग्राम सरेखा, राजा उर्फ मानसिंह ग्राम कोसमी, कैलाश नगपुरे ग्राम कोसमी, सुनील कावडे ग्राम बंदरिया, रामू नगपुरे नामजद सहित करीब 150 आरोपियों के विरुद्ध एक राय होकर रॉड लाठी-डंडे ईंट पत्थर से लैस होकर पुलिस बल पर जान से मारने की नियत से पथराव और मारपीट करके प्राणघातक चोट पहुंचाने और शासकीय कार्य में बाधा पहुंचाने के आरोप में धारा 307 147 148 149 353 332 109 भादवि के तहत अपराध दर्ज किया गया था। घटना के बाद से नाम से सभी नामजद आरोपी फरार थे।उस समय तनावपूर्ण माहौल को देखते हुए इस मामले के आरोपियों को गिरफ्तार नहीं किया गया था और पिछले 1 साल से इस मामले में किसी भी आरोपी की गिरफ्तारी नहीं हो पाई थी। हाल ही में ग्रामीण पुलिस ने इस मामले के आरोपियों की धरपकड़ करते हुए ।चारों आरोपी देवेंद्र वैष्णव ग्राम कोसमी शिवम दमाहे ग्राम सरेखा राजा उर्फ मानसिंह ग्राम कोसमी और रामू नगपुरे को गिरफ्तार कर लिया । 14 मार्च को ग्रामीण पुलिस ने सभी 4 आरोपियों को यहां की विद्वान अदालत में पेश कर दिए जहां से सभी को न्यायिक अभिरक्षा में जिला जेल भिजवा दिया गया है। इन गिरफ्तार चार आरोपियों से कोसमी बलवा कांड में शामिल अन्य आरोपियों के संबंध में पूछताछ की गई । इन आरोपों के अनुसार अन्य आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा

ज्ञात हो कि पिछले वर्ष 28 फरवरी की शिवरात्रि पर्व पर शिव बारात के दौरान मामूली विवाद को लेकर रात्रि 11:30 बजे जब डाली दमाहे गोंगलई स्थित भोले बाबा के मंदिर में सो रहे थे तभी विश्व हिंदू परिषद के अध्यक्ष भाऊ उर्फ संजीव अग्रवाल सहित आधा दर्जन से अधिक लोगों ने ग्राम गोंगलई में बलवा कर दिए थे और भाऊ अग्रवाल ने डाली दमाहे पर चाकू से दनादन वार कर दिए तथा अन्य लोगों ने लाठी डंडे से मारपीट किए ।डाली दमाहे का रिश्तेदार योगेश मोहारे सहित अन्य लोग जब बीच-बचाव करने आए तब इन हमलावरों ने योगेश मोहारे को भी मारपीट किए थे। गंभीर रूप से घायल डाली दमाहे को जिला अस्पताल से गोंदिया के निजी अस्पताल में भर्ती किया गया था जहां उनकी 3 मार्च को मौत हो गई। इस मामले के सभी आरोपी जमानत पर है और यह मामला विद्वान अदालत में चल रहा है।

अन्य आरोपियों की आईडी फिकेशन की जा रही है- अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक विजय डाबर

अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक विजय डाबर ने पद्मेश न्यूज़ को बताया कि पिछले वर्ष 2022 के मार्च में डाली दमाहे की डेथ हुई थी। उनकी बॉडी को बालाघाट लाया गया था। उनकी अंत्येष्टि के पूर्व कोसमी के कुछ असामाजिक तत्वों द्वारा पुलिस बल पर पथराव किया गया था ।जिसमें 5 पुलिस कर्मचारी घायल हो गए थे ।जिसमें दो को गंभीर चोटें आई थी। इस मामले में धारा 307 353 332 336 का मुकदमा दर्ज किया गया था। नामजद चार आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है ।अन्य आरोपियों की आईडी फिकेशन की जा रही है। जैसे-जैसे आईडी फिकेशन होते जाएंगे आरोपियों को गिरफ्तार किया जाएगा ।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here