एथलीट पूजा बिश्नोई ने ऑल इंडिया आईपीएससी टूर्नामेंट (अंडर19) के 3000 मीटर की दौड़ में स्वर्ण पदक जीता है। पूजा ने इसके अलावा चार किलो मीटर क्रॉस कंट्री में भी शानदार प्रदर्शन किया। पूजा को अपने इस शानदार प्रदर्शन के लिए सर्वश्रेष्ठ एथलीट का पुरस्कार भी मिला है। पूजा का लक्ष्य ओलंपिक 2024 में शामिल होना है। इसके लिए वह जमकर प्रयास कर रही हैं। पूजा के पिता किसान हैं। उनके परिवार के अनुसार पूजा ने केवल तीन साल की उम्र से ही एथलीट बनने की तैयारियां शुरू कर दी थी। खेल के प्रति पूजा की लगन से भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान विराट कोहली भी प्रभावित हैं। वह पूजा की सहायता के लिए सामने आये और उनका फाउंडेशन पूजा का पूरा खर्चा उठा रहा है। फाउंडेशन ने उन्हें जोधपुर में एक फ्लैट भी दिया है।